सिर्फ भारत में ही 290 मिलियन से ज्यादा लोग फेसबुक (Facebook) पर हैं, पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फेसबुक यूज़र भारत में ही हैं. इस संदर्भ में कहें तो अगर भारत के फेसबुक यूज़रों का कोई एक देश बना दें तो यह दुनिया भर में सबसे बड़ी आबादी के मामले में चौथे स्थान पर होता. इन आंकड़ो से साफ पता चलता है कि भारत में यह सोशल मीडिया ऐप कितना ज्यादा लोकप्रिय है.

यह भी पढ़ेंः Twitter से छिन गया सुरक्षा का अधिकार, भड़काऊ पोस्ट के लिए होगी कानूनी कार्रवाई

कई बार हम अपने फेसबुक अकाउंट को लॉग ऑउट कर देते हैं लेकिन बाद में दोबारा इसे लॉन इन करना होता है, तो हमें अपना पासवर्ड याद नहीं होता. ऐसी स्थिति में वह अपने अकाउंट को एक्सेस करने के लिए परेशान हो जाते हैं. या फिर दूसरा अकाउंट बनाने की कोशिश करते हैं.

अगर आप भी अपने फेसबुक का पासवर्ज भूल चुके हैं और लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से फेसबुक पर लॉग इन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp का नया फीचर, 4 डिवाइस में एक साथ चला सकेंगे सिंगल अकाउंट

• फेसबुक के आधिकारिक ऐप या वेबसाइट पर जाएं

• याद करें की फेसबुक पर अकाउंट बनाते हुए आपने कौन सी ईमेल आईडी या मोबाईल नम्बर रजिस्टर किया था.

• अपनी ईमेट आईडी ऐंटर करके forgotten account पर जाएं

• जिसके बाद अपनी ईमेंल आईडी या मोबाईल नंबर को डाले जो आपने फेसबुक पर अकाउंट बनाते हुए इस्तेमाल की थी.

• अब आपको पासवर्ड रिकवरी के लिए तीन विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें Google Account, Send code Via Email या फिर Send code Via message शामिल है

• इनमें से एक को चुने, इसके बाद आपके पास एक कोड आएगा. उस कोर्ड को डालने के बाद एक नया पेज दिखाई देगा जिसमें आपको नया पासवर्ड बनाने का भी ऑप्शन होगा.

• नया पासवर्ड बनाते ही आप उस पासवर्ड के ज़रिए अपने फेसबुक पर फिर से लॉग इन कर सकते है.

यह भी पढ़ेंः चीन ने बना लिया है ‘नकली सूरज’, असली से 10 गुना ज्यादा ताकतवर

जल्द ही फेसबुक यूज़र्स को मिलेगा नया फीचर

फेसबुक अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर को लाने की तैयारी कर रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने Facebook न्यूज फीड में Instagram reels को शेयर कर सकेंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार, Facebook ने अपने इस नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है और जल्द ही इसे यूजर्स इसकी सुविधा ले सकेगें.