इसंटैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp नये-नये फीचर को लॉन्च करती रहती है. अब जल्द ही एक और नया फीचर WhatsApp पर लॉन्च हो सकता है. इस नए फीचर को Multi Device Support के नाम से जाना जाएगा. WhatsApp अपडेट ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo से WhatsApp के नये फीचर का अपडेट दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः RBI ने किया NACH में बदलाव, बैंक में छुट्टी होने पर भी आएगी सैलरी

WhatsApp पर नया Multi Device Support फीचर

यह भी पढ़ेंः WhatsApp प्रोफाइल फोटो को दूसरों से करें हाइड, सीखें ये ट्रिक

जानकारी के मुताबिक, नये फीचर अपडेट के बाद WhatsApp यूजर चार डिवाइस में एक सिंगल WhatsApp अकाउंट को एक साथ एक्टिव रख पाएंगे. अभी तक एक मोबाइल में ही यूजर्स अपना व्हाट्सऐप अकाउंट खोल सकते थे. वहीं, दूसरे मोबाइल में अकाउंट ओपन करने के बाद पहले डिवाइस से लॉग आउट हो जाता है. ऐसे में अब यूजर्स को बार-बार लॉग इन और लॉग आउट नहीं करना होगा.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp पर आपको किसी दोस्त ने किया है ब्लॉक तो ऐसे भेंजे मैसेज

हालांकि, दूसरे मोबाइल पर अकाउंट ओपन करने के लिए आपको वैरिफिकेशन करना जरूरी होगा. जब आप दूसरे मोबाइल में अकाउंट ओपन करेंगे तो आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा वैरिफिकेशन के बाद ही अकाउंट ओपन होगा. ऐसे में Multi Device Support फीचर से चार मोबाइल में अकाउंट को ओपन किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ेंः चीन ने बना लिया है ‘नकली सूरज’, असली से 10 गुना ज्यादा ताकतवर