नौकरी करने वालों या EMI जमा करने वालों के साथ ऐसा अक्सर होता है कि सैलरी क्रेडिट होने वाले दिन या EMI पेमेंट करने वाले दिन बैंक में छुट्टी होती है. ऐसे में सैलरी लेट से आती है. वहीं EMI समय से जमा नहीं होने पर अतिरिक्त भुगतान करना पड़ जाता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में एक साथ 2500 से अधिक जूनियर डॉक्टर्स ने दिया इस्तीफा

भारतीय रिजर्व बैंक ने National Automated Clearing House (NACH) की सुविधाओं में बदलाव कर सभी को खुश कर दिया है. इस बदलाव का फायदा लोगों को अगस्त से मिलना शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः EPFO KYC डिटेल अपडेट करने से मिलते हैं ये फायदे, फॉलो करें ऑनलाइन स्टेप्स

NACH की सुविधा बैंक में छुट्टियों के दिन नहीं मिलती है. यानी की अगर आपकी सैलरी आने वाले दिन अगर शनिवार या रविवार और त्योहार की वजह से बैंक में छुट्टी होती है तो आपके पैसे क्रेडिट नहीं हो पाती है. वहीं, ऑटोमेटिक फंड ट्रांसफर जैसे EMI के पैसे ऑटोमैटिक अकाउंट से कटते हैं तो ऐसे में आप लेट हो जाते हैं. लेकिन रिजर्व बैंक ने इस समस्या का समाधान पेश किया है.

यह भी पढेंः क्या 1 जून से आपको ATM से पैसे निकालने के लिए देने होंगे 173 रुपये?

रिजर्व बैंक के मुताबिक, अब सातों दिन NACH को चलाने का ऐलान किया है. ये सुविधा 1 अगस्त से शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ेंः लोन लेने में आ रही है दिक्कत, तो इन तरीकों को जान लें

NACH क्या है?

NACH यानी National Automated Clearing House एक ब्लक पेमेंट सिस्टम है, जिसे National Payment Corporation of India (NPCI) संभालती है. NACH का इस्तेमाल सरकारी विभाग और कंपनियां लोगों के खाते में सैलरी, पेंशन का भुगतान करने के लिए करती है. वहीं, हर तरह की ऑटोमैटिक बिल पेमेंट करने के लिए इस सुविधा का इस्तेमाल किया जाता है.

यह भी पढ़ेंः 30 जून तक नहीं किया ये काम तो बेकार हो जाएगा आपका PAN कार्ड, लगेगा जुर्माना

यह भी पढ़ेंः क्या है Monthly Income FD? हर महीने होती है आय