PhonePe UPI active with Aadhaar Card: फोन पे एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से आप पैसों का लेन-देन कर सकते हैं. इस पर लगभग 350 मिलियन लोग रजिस्टर्ड हैं और यूपीआई से ट्रांजैक्शन करने के अलावा बैंक अकाउंट को मैनेज करते हैं. फोन पे से मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल समेत कई पैसों का लेनदेन करता है. कंपनी ने हाल ही में एक नया फीचर शुरू हुआ है जिससे बिना डेबिट कार्ड के भी यूपीआई पेमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं. लेकिन अब आप फोन पे पर यूपीआई जनरेट आसानी से कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: YouTube Ads से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो सेटिंग्स में जाकर करें बस ये छोटी सी चीज

आधार कार्ड से एक्टिव हो सकता है PhonePe UPI

फोन पे पर यूपीआई जनरेट करने के लिए आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चाहिए. कंपनी के मुताबिक, इससे वो यूजर्स भी इसका उपयोग कर पाएंगे जिनके पास डेबिट कार्ड नहीं है. गूगल पे, पेटीएम जैसे ऐप्स पर यूपीआई जनरेट करने के लिए डेबिट कार्ड की डिटेल्स की जरूरत होती है और रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है. मगर फोन पे पर अब नया अपडेट आया है जिसे डेबिट कार्ड के बिना भी रजिस्टर किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Instagram पर आने वाले हैं ये 2 कमाल के ऐप, डेट और टाइम के हिसाब से पोस्ट कर सकेंगे कंटेंट

1. सबसे पहले फोन पे डाउनलोड करेंऔर उसे ओपेन करें. अब अपना मोबाइल नंबर एड करें और ओटीपी से वेरिफाई कर लें.

2. इसके बाद My Money पर जाएं और पेमेंट मैथड पर क्लिक कर लें. अब अपने बैंक को सिलेक्ट करके Add New Bank Account पर क्लिक करके अपना बैंक सिलेक्ट कर लें जिसे आप कनेक्ट करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आप अपना मैसेज कैसे शेड्यूल कर सकते हैं? जानें

3. फोन पे अकाउंच उसमें अपने आप फैच हो जाएगा और इसके बाद बैंक अकाउंट को यूपीआई से लिंक करेगा. अब इसमें यूपीआई पिन सेट करके आधार कार्ड का विकल्स सिलेक्ट करें.

यह भी पढे़ें: Mobile में भूलकर भी डाउनलोड न करें ये 4 ऐप, वरना होगा भारी नुकसान

4. आधार कार्ड सिलेक्ट करने के बाद उसका आखिरी 6 अंक डालें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे आप वेरिफाई कर लें. अब यूपीआई पिन सेट करें और इसके बाद आप यूपीआी पेमेंट के लिए फोनपे का इस्तेमाल कर सकते हैं.