UPI Now Pay Later: ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में UPI का इस्तेमाल देश में सबसे ज्यादा हो रहा है. अब लोग अपने पॉकेट से नकद पैसे के बजाए यूपीआई पेमेंट करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हालांकि, कभी ऐसा भी हो सकता है कि, आपने काफी सारी खरीदारी की और आखिर में आपके अकाउंट में पैसे खत्म हो गए और आप UPI पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. तो अब इससे भी निजात मिल जाएगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अब यूपीआई यूजर्स के लिए क्रेडिट लाइन सर्विस (UPI Credit Line Service) ऑफर करने की मंजूरी दे दी है. ये UPI Now Pay Later के तर्ज पर काम करेगा. यानी आप पेमेंट कर सकेंगे और इसे बाद में चुका सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Highest Taxpayer Indian: भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले शख्स अंबानी, अडानी और टाटा नहीं
UPI Now Pay Later कैसे करेगा काम
UPI Now Pay Later की सुविधा के जरिए आप मौजूदा क्रेडिट लाइन के जरिए जीरो अकाउंट बैलेंस पर भी पेमेंट कर सकते हैं. इसके बाद आप इसका भुगतान बाद में सबंधित बैंक को कर सकते हैं. फिलहाल मौजूदा समय में यूजर्स केवल अपने सेविंग अकाउंट, ओवरड्राफ्ट अकाउंट, प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड को ही UPI से लिंक कर सकते थे. लेकिन अब UPI ट्रांजैक्शन के लिए क्रेडिट लाइन लिमिट का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ेंः Sahara Refund में केवल मिलेंगे 10 हजार रुपये, ये दस्तावेज नहीं तो भूल जाएं रिफंड
इसके लिए क्या करना होगा
इस सुविधा के लिए सबसे पहले बैंकों को क्रेडिट लाइन के लिए ग्राहक का अप्रवूल लेना होगा और इसके बाद क्रेडिट लिमिट तय कर दी जाएगी. ये क्रेडिट कार्ड पेमेंट की तरह की काम करेगा. वहीं कई ऐप में Pay Later की सुविधा भी दी जाती है. जिसमें पेमेंट करने के बाद उसे चुकाने के लिए कुछ समय निर्धारित रहती है. तय समय के बाद उस पर चार्ज लगाया जाता है.