सोशल मीडिया की दुनिया में हर तरफ हाहाकार हुआ है, फिर चाहे बात ट्विटर (Twitter) की हो या फिर मेटा (Meta) के अंतर्गत आने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक (Facebook) और वॉट्सएप (WhatsApp) की. कुछ समय पहले, यह जानकारी सामने आई थी कि मेटा इंडिया के हेड (Meta India Head), अजित मोहन (Ajit Mohan) ने अपना किनारा कर लिया है और राइवल कंपनी, Snap Inc को जॉइन कर लिया है.

वहीं इसके बाद अब मेटा इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर और वॉट्सएप इंडिया हेड (WhatsApp India Head) ने भी इस्तीफा दे दिया है. चलिए आपको इस विषय में विस्तार से बताते हैं..

यह भी पढ़ें: WhatsApp लाने जा रहा है ये कमाल का फीचर, दो फोन में चलेगा एक अब अकाउंट

WhatsApp और Meta के यह पद हुए खाली

आपको बता दें कि वॉट्सएप इंडिया के हेड (WhatsApp India Head), अभिजीत बोस (Abhijit Bose) और मेटा इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर (Meta India Public Policy Director), राजीव अगरवाल (Rajiv Aggarwal) ने इस्तीफा दे दिया है. इस बात की पुष्टि मेटा के एक प्रवक्ता ने की है.

यह भी पढ़ें: अब आधार कार्ड से एक्टिव हो सकता है PhonePe UPI, जानें क्या है आसान तरीका

इस्तीफा देने की वजह

आपको बता दें कि इस्तीफा देने के पीछे की वजह की स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं आई है. बता दें कि मेटा (Meta) के प्रवक्ता से इतनी जानकारी मिली है कि दोनों अधिकारियों के रिजाइन करने की वजह मेटा में चल रहे लेऑफ (Meta Layoffs) नहीं है. वहीं आपको बता दें कि मेटा ने पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर के रूप में शिवनाथ ठकराल (Shivnath Thukral) को अपॉइन्ट कर लिया है.

लेकिन फिलहाल वॉट्सएप हेड के लिए रिप्लेसमेंट ढूंढने की प्रक्रिया जारी है. आपको यह भी बता दें कि मेटा में हाल ही में, मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने लेऑफ का अनाउन्स्मेन्ट किया है जिसके तहत लगभग 13% वर्कफोर्स यानी 11 हर से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है.