ट्रेन (Train) से यात्रा करने वालों के लिए रेलवे (Railway) ने कई जानकारियां दी हैं. रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. दरअसल, पश्चिम रेलवे ने मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के समय सारिणी को ध्यान में रखते हुए 25 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. यह जानकारी रेलवे अधिकारियों ने दी.

यह भी पढ़ें: Indian Railway: IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से करें लिंक, होंगे ये बड़े फायदे

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी

इसके लिए रेलवे ने विज्ञप्ति जारी की है. इस विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है उनमें मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल है. इसके तहत गुजरात के वापी और अहमदाबाद रेलवे स्टेशनों के बीच इसकी समय सारिणी में बदलाव किया गया है. विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘20901/02 मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से कई ट्रेनों के समय में बदलाव होगा.’ जी न्यूज़ के अनुसार पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन के समय में कुछ मिनट का बदलाव किया गया है और अगले कुछ दिनों में नई समय सारिणी लागू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन का टिकट खो जाने पर क्या करें? जानें डुप्लीकेट टिकट निकलवाने का तरीका

किन ट्रेनों का समय बदला गया है?

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर, हमसफर एक्सप्रेस और बांद्रा टर्मिनस-रामनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत 25 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: रेलवे स्टेशनों पर क्यों लिखा होता है टर्मिनल, जंक्शन और सेंट्रल? जानें क्या है अंतर

भारत की हाई स्पीड ट्रेन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 30 सितंबर को हाई स्पीड मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को गुजरात की राजधानी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था और अगले दिन से इसका व्यावसायिक संचालन शुरू हो गया था. वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली एक जबरदस्त हाई-स्पीड ट्रेन है, जिसे महत्वपूर्ण शहरों के बीच यात्रा के समय को कम करने के लिए कई मार्गों पर पेश किया गया है. अभी तक पांच बड़े शहरों के रूट पर वंदे भारत चल रहा है.