भारत में चुनाव (Election) को एक त्योहार की तरह मनाया जाता है. मतदान का अधिकार लोकतंत्र में नागरिक के अधिकारों का एक अभिन्न अंग है. चुनाव में आम जनता के पास मतदान का हथियार होता है. मतदान के माध्यम से आप जिस सरकार को चुनते हैं, वह आपकी समस्याओं पर काम करने के साथ-साथ तमाम कानून भी बनाती है. वोट (Vote) करने के लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) होना चाहिए. लेकिन कई नागरिक ऐसे भी हैं जिनके पास किसी कारणवश वोटर आईडी नहीं है. लेकिन ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप बिना वोटर आईडी कार्ड के भी वोट डाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Voter ID को Aadhar Card से कैसे करें लिंक? जानें पूरा प्रोसेस

बिना वोटर आईडी कार्ड के कैसे दे सकते हैं वोट

अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड है तो आप आसानी से अपना वोट डाल सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बिना वोटर आईडी कार्ड के भी वोट कर सकते हैं. वोट डालने के लिए सबसे पहले आपका नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए. अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है तो आप वोटर आईडी के अलावा किसी भी सरकारी आईडी के जरिए चुनाव में वोट कर सकते हैं.

आप मतदान के दिन आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक पासबुक, बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि किसी अन्य आईडी का उपयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Voter ID Card बनवाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स, सीधा आपके घर पहुंचेगा

वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम

अगर आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो आप इलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. आप इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट से अपने क्षेत्र या नाम के आधार पर अपना नाम ढूंढ सकते हैं. इलेक्शन कमीशन ने हर राज्य के लिए एक अलग वेबसाइट भी बनाई है, जहां आप वोटर लिस्ट देख सकते हैं.