Delhi Mayor Election 2023 News in Hindi: दिल्ली में नगर निगम चुनाव के बाद अब शुक्रवार यानी 6 जनवरी 2023 को दिल्ली MCD के मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव (Delhi MCD Mayor Election Procedure) होगा. इसके अलावा स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर्स का भी चुनाव होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए बैलेट पेपर का कलर कोड तय हो चुका है. इस लेख में हम आपको दिल्ली का मेयर चुनने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे.

यह भी पढ़ेंः बीजेपी अध्यक्ष के लिए JP Nadda का है फिर कोई चांस? जानें रेस में कौन-कौन

मेयर पद के उम्मीदवार कौन-कौन हैं? 

-शैली ओबेरॉय (AAP)

-रेखा गुप्ता (BJP)

डिप्टी मेयर के उम्मीदवार कौन-कौन हैं? 

-आले मोहम्मद इकबाल (AAP)

-कमल बागड़ी (BJP)

यह भी पढ़ेंः अंजलि को कुचलने वाला असल ड्राइवर कौन था, कौन चला रहा था गाड़ी?

स्टैंडिंग कमेटी (6 सीटों पर 7 उम्मीदवार) में कौन-कौन उम्मीदवार हैं? 

-आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी (AAP)

-कमलजीत शेहरावत, गजेन्द्र दराल और पंकज लूथरा (BJP) 

कितने बजे होगा दिल्ली मेयर का चुनाव?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार, 6 जनवरी, 2023 को सबसे पहले सभी पार्षद शपथ लेंगे. इसके बाद लगभग सुबह 11 बजे के करीब मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होगा. बता दें कि ये सारा कार्यक्रम सिविक सेंटर के चौथे फ्लोर पर होगा.

दिल्ली मेयर चुनाव के लिए तय किया गया कलर कोड

– वाइट बैलेट पेपर से होगा मेयर का चुनाव

– डिप्टी मेयर का चुनाव ग्रीन बैलेट से होगा

– स्टैंडिंग कमेटी मेंबर्स का चुनाव पिंक बैलेट से होगा

यह भी पढ़ेंः दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी, जानें शीतलहर से कब मिलेगी राहत

ऐसे चुना जाएगा दिल्ली नगर निगम का मेयर 

आम आदमी पार्टी नंबर गेम में भाजपा से काफी आगे है. विधानसभा में संख्याबल के आधार पर 14 में से 13 नामित विधायक ‘आप’ के हैं जो मेयर चुनाव में वोट डालेंगे. इस चुनाव में 10 सांसदों को भी वोटिंग अधिकार है जिसमें 7 भाजपा के हैं तो 3 राज्यसभा सांसद AAP के. बता दें कि जिन 274 चुने हुए नुमाइंदों को वोटिंग का अधिकार है उसमें 150 की संख्या AAP के पास है जबकि भाजपा के पास सिर्फ 113 वोट हैं.