चुनाव (Election) के समय अधिक लोग जिनको पहचान पत्र (Identity Card) नहीं मिला होता है. तो वो लोग सरकारी ऑफिस के चक्कर काटते हैं, जिससे पहचान पत्र बन जाए और चुनाव के समय वो भी मतदान कर सकें. पहचान पत्र बनवाना अधिक मुश्किल नहीं होता है. आप यदि चाहते हैं कि पहचान पत्र बन कर सीधा आपके घर पर पहुंच जाए तो आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आप अपने स्मार्टफोन का प्रयोग करके पहचान पत्र बनवा सकते हैं. तो इस आर्टिकल में हम आपको प्रोसेस (Steps to Make Voter ID) बताने जा रहे हैं, जो आपके बड़े काम आ सकता है. पहचान पत्र राष्ट्रीय पहचान पत्र के आधिकारिक दस्तावेज (How to Make Voter Dd) हैं.

यह भी पढ़ें: इस सरकारी योजना में मात्र 500 रुपये से शुरू करें निवेश, मिलेगा 40 लाख तक का रिटर्न

ये स्टेप्स करें फॉलो

-आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा.

-इसके बाद होमपेज पर National Voters Services Portal पर क्लिक करें.

-अब आप अप्लाई ऑनलाइन सेक्शन में Registration of New Voter पर क्लिक करें.

-यहां Form-6 डाउनलोड कर जानकारियां इसमें दर्ज और फिर Submit पर क्लिक करें.

-अब आपकी ई-मेल आईडी पर एक लिंक आएगा.

-इस लिंक के द्वारा आप Voter ID Card Application Status आसानी से ट्रैक कर सकेंगे.

-अब हफ्ते भर में आपका वोटर आईडी आपके घर भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Indian Railway: काउंटर से खरीदा गया टिकट गुम होने पर क्या यात्रा कर सकते हैं? जानें नियम

पहचान पत्र बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहचान पत्र बनाने के लिए आपको पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड या हाई स्कूल की मार्कशीट में से कोई एक डॉक्यूमेंट और देना होगा. इसी आधार पर आपका कोई भी पहचान पत्र बनता है. चाहे वह वोटर आईडी कार्ड ही क्यों न हो.

यह भी पढ़ें: रसोई घर में मौजूद इस चीज का शुरू करें Business, घर बैठे होगी बंपर कमाई!

वोटर आईडी-आधार कार्ड लिंक

बता दें कि इस समय आधार कार्ड को वोटर आईडी को लिंक कराने के काम तेजी से चल रहा है. चुनाव में फर्जीवाड़े के मामले को रोकने के लिए वोटर आईडी और आधार कार्ड को एक साथ लिंक किया जा रहा है. यह काम ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों कर सकते हैं.