भारतीय रेलवे (Indian Railways) में बहुत से लोग में यात्रा करना पसंद करते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इसमें सफर करना किफायती और सुविधाजनक भी होता है. यदि आप रेलवे के टिकट (Ticket) काउंटर से टिकट खरीदते हैं. लेकिन गलती से आप टिकट घर ही छोड़ आए हैं. अगर आपके पास रेलवे टिकट (Railway Ticket)का फोटो और मोबाइल पर रेलवे का मैसेज भी है. जिसमें आपके टिकट की पूरी जानकारी है. तो अब आप ये सोच रहे होंगे कि क्‍या आपको रेलवे ट्रैन में यात्रा करने देगा या नहीं? तो भारतीय रेलवे के इस नियम को जान लीजिए.

यह भी पढ़ें: इंडियन रेलवे की इस सर्विस से मिलेगी लाइन लगने से छुट्टी, तुरंत मिलेगा टिकट

रेलवे का एसएमएस (Railway Ticket Sms) होता है वैलिड!

ज़ी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, यदि यात्री के पास मोबाइल फोन पर बर्थ और सीट नंबर का मैसेज है, जिसमें टिकट भी कंफर्म है. इसे भारतीय रेलवे वैलिड टिकट मानता है. रेलवे के अनुसार, एसएमएस उन्हीं यात्रियों के मामले में वैध माना जाता है, जिन्होंने टिकट आईआरसीटीसी (IRCTC) से बुक कराया हो. जो लोग काउंटर से टिकट खरीदते हैं. उस टिकट पर मैसेज वैलिड नहीं माना जाता है.

यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, चलती ट्रेन में ही मिल सकेगा कंफर्म टिकट

आपके पास काउंटर टिकट नहीं है क्‍या यात्रा कर सकते हैं?

यदि आपने काउंटर से टिकट खरीद लिया है. तो आपके पास टिकट आपके पास नहीं है. तो उस व्यक्ति को कुछ शर्त पूरा करने पर ट्रैन में यात्रा की अनुमति दी जा सकती है. उस शख्‍स को सबसे पहले सामने ये प्रूव करना होगा कि वही यात्री है, जिसके नाम से टिकट जनरेट हुआ है. लेकिन इसके बाद भी यात्री को अधिक खर्च करना होगा. उसे टिकट की कीमत और जुर्माना भी देना होगा. आप इस बात को जान लें कि अगर एयर कंडीशन वाले क्लास है तो जीएसटी अलग से देना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Indian Railways अब नहीं देगी किसी टिकट पर रियायत!

कौन से टिकट नहीं है वैलिड

काउंटर से लिया गया टिकट को साथ रखना आवश्यक होता है. क्‍योंकि भारतीय रेलवे एसएमएस या फोटो को वैलिड नहीं मानती हैं. इसके पीछे का कारण ये है कि काउंटर टिकट जिसके पास होगा, वह इसे रेलवे की किसी खिड़की पर जा कर कैंसिल करा सकता है. टिकट कैंसिल कराने के बाद वह यात्री भारतीय रेलवे से रिफंड भी ले सकता है या फिर उसी टिकट से दूसरा कोई व्यक्ति यात्रा भी कर सकता है.