How to Vote in Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का फिनाले 12 फरवरी को है लेकिन उससे पहले एक नया मोड़ आने वाला है. शो के कुछ जबरदस्त फैंस को घर के अंदर बुलाया जाएगा जो लाइव वोटिंग करेंगे. इस दौरान निमरित कौर आहलुवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) को आउट कर दिया जाएगा. इसके बाद Bigg Boss 16 Top 5 फाइनलिस्ट शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टैन और शालीन भनोट होंगे. ज्यादातर फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को विनर बनाने के लिए वोट करना चाहते हैं लेकिन उन्हें तरीका नहीं पता. यहां हम आपको बताएंगे कि How to Vote in Bigg Boss 16 इसके बाद आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वोट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Last Eviction This Season: बिग बॉस के घर से ये कंटेस्टेंट होगा बाहर, जानें उनका नाम

बिग बॉस 16 में वोट कैसे करें? (How to Vote in Bigg Boss 16)

Bigg Boss 16 Finale में अगर आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को विनर बनाना चाहते हैं तो यहां आपको तीन तरीके बताएंगे. इन तरीकों से आप बिग बॉस में वोट कर सकते हैं.

पहला तरीका- अगर आप SMS के जरिए वोट करना चाहते हैं तो जब टीवी पर जब शो आता है तो बीच में वोट करने के लिए SMS नंबर आता है उन नंबर पर आप अपने फेवकेट कंटेस्टेंट को वोट कर सकते हैं. ये व्यवस्था सिर्फ टीवी या जियो टीवी वालों के लिए उपलब्ध है, उनकी ही स्क्रीन पर नंबर लिखकर आते हैं. उसकी डिटेल भी आपको उसी में मिल जाएगी.

How to Vote in Bigg Boss 16
बिग बॉस होस्ट सलमान खान. (फोटो साभार: Twitter/@biggboss)

दूसरा तरीका- अगर आप Voot एप्लीकेशन पर जाकर वोट करना चाहते हैं तो सबसे पहले वीडियो इंस्टॉल करके साइनअप करें. इसे आप फेसबुक आईडी, फोन नंबर या गूगल अकाउंट से साइनअप कर सकते हैं. इसके बाद वूट, किड्स, न्यूज और बिग बॉस खुलेगा तो बिग बॉस पर आपको क्लिक करना होगा. बिग बॉस पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो Vote Now पर क्लिक करें. इसके बाद आपको हफ्ते में नॉमिनेट हुए सदस्यों की फोटो और नाम दिखाई देंगे. जिस सदस्य को आप वोट करना चाहते हैं उसपर क्लिक करके सबमिट कर दें. इस तरह आपका उस सदस्य को वोट चला जाएगा.

तीसरा तरीका- अगर आप Bigg Boss 16 में वेबसाइट से वोट करना चाहते हैं तो इसके लिए voot.com पर जाना होगा. इसके बाद अपना अकाउंट बनाना होगा और अकाउंट बनने के बाद आपको बिग बॉस का बैनर दिखेगा जिसमें Vote Now दिखेगा. उसके ऊपर आपको क्लिक करना होगा तो सप्ताह में नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स की फोटज सामने आ जाएंगी. आपको जिन्हें वोट देना है उसपर क्लिक करें और सबमिट कर दें, आपका वोट उस कंटेस्टेंट को मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: Priyanka Chahar Choudhary Fees: बिग बॉस फिनाले से पहले प्रियंका बना चुकी हैं ये 5 रिकॉर्ड्स, जानें क्या हैं वो