आज के समय में वोटर कार्ड (Voter Card) और आधार कार्ड (Aadhar Card) दोनों ही सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है. अगर आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, बैंक में खाता खोलना चाहते हैं या किसी अन्य सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी. तो वहीं, वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए व्यक्ति के पास वोटर कार्ड का होना बहुत जरूरी है. फर्जी वोटिंग रोकने के उद्देश्य से भारत सरकार ने वोटर आईडी और आधार को लिंक करने का अभियान शुरू किया है.

यह भी पढ़ें: अब YouTube पर नहीं दिखेंगे Ads, करनी होगी ये छोटी-सी सेटिंग, जानें

इस तारीख तक कर सकते हैं वोटर कार्ड को आधार से लिंक

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप वोटर आईडी और आधार को लिंक करना चाहते हैं तो बता दें कि आप 31 मार्च 2023 तक इस काम को पूरा कर सकते हैं. बता दें कि वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से हो सकती है. आप घर बैठकर भी इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप की आवश्यकता पड़ेगी. चलिए आपको पूरा प्रोसेस बता देते हैं.

यह भी पढ़ें: iPhone के इन मॉडल्स में नहीं चलेगा WhatsApp, इस तारीख से पहले ढूंढे समाधान

वोटर कार्ड और आधार को ऐसे करें ऑनलाइन लिंक

अपने वोटर आईडी (Voter ID) को आधार कार्ड (Aadhar Card) से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://nvsp.in/ पर जाना होगा. इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा. यहां आपको रजिस्टर एज न्यू यूजर का ऑप्शन नजर आएगा. उस पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर और कैप्चा भरने को कहा जाएगा और फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को भरते ही एक नया पेज आपके सामने खुल जाएगा. यहां मांगी गई सारी डिटेल्स आपको भरनी होगी. इसे सबमिट करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. सारी जानकारी सबमिट होने के बाद ऑटोमेटिक एक्नॉलेजमेंट नंबर जनरेट होगा. आपका वोटर आईडी आधार से लिंक हुआ या नहीं इसका स्टेटस चेक करने के लिए आप एक्नॉलेजमेंट नंबर को इस्तेमाल में ले सकते हैं.