DA Increase: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दे दिया है. केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता यानी DA में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी (DA Increase) कर दी है. DA और DR में बढ़ोतरी जनवरी 2023 से लागू होगी. केंद्रीय कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते को लेकर फैसला किया गया है. कैबिनेट के इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है.

DA Increase 1 जनवरी 2023 से दिया जाएगा

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को 1 जनवरी 2023 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जाएगा. यानी कर्मचारियों और पेंशनर्स को एरियर भी दिया जाएगा. बता दें, इस ऐलान के बाद सरकार पर हर साल 12,815 करोड़ रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः Bank of India ने ग्राहकों को दिया 118 रुपये का झटका, ATM यूजर्स जान लें

47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनधारियों को फायदा

केंद्र सरकार के इस फैसले से करीब 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनधारियों को फायदा मिलेगा. महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिश के बाद की गई है.

पिछली बार भी 4 प्रतिशत डीए की बढ़ोतरी की थी

आपको बता दें, सरकार ने पिछली बार भी 4 प्रतिशत डीए की बढ़ोतरी की थी. जो 34 प्रतिशत से 38 प्रतिशत किया गया था. केंद्र सरकार सालाना डीए/डीआर में जनवरी की शुरुआत से जुलाई महीने के अंत तक बढ़ोतरी करती है. हालांकि, पिछले कुछ साल में इसमें देरी देखने को मिली है.

यह भी पढ़ेंः Hindenburg के निशाने पर अब कौन, रिपोर्ट के नाम पर अडानी को हो गया 100 बिलियन डॉलर का घाटा

डीए बढ़ने के बाद सैलरी का कैलकुलेशन

सैलरी के हिसाब से देखें तो यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक-पे 1,8000 रुपए है, तो 38 फीसदी के हिसाब से 6,840 रुपये का महंगाई भत्ता बनता है. वहीं अब डीए 42 फीसदी होने के बाद कर्मचारी का डीए बढ़कर 7,560 रुपये हो जाएगा.