Solar Power Bank In Hindi: आज के समय में मोबाइल (Mobile Charging Device) और लैपटॉप (Laptop Charging Device) हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं. बिना इन चीजों के ऐसा लगता है कि हम दुनिया से ही कट गए हैं. इन दोनों चीजों की मदद से आप घर बैठे सारे काम काज निपटा सकते हैं. हालांकि कई बार बिजली उपलब्ध न होने की स्तिथि में हम इन्हें चार्ज नहीं कर पाते और इसके चलते हमें काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब आपको ऐसी किसी स्थिति में परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी. क्योंकि अब एक ऐसी डिवाइस आ गई है, जो धूप से चार्ज होती है और फोन और लैपटॉप को कई बार चार्ज कर सकती है. तो चलिए जानते हैं इस डिवाइस के बारे में.

यह भी पढ़ें: Smartphone को बनाना चाहते हैं DSLR? तो फटाफट अपना लें ये 5 टिप्स

कैसा है धूप से चार्जिंग करने वाला डिवाइस?

आपको बता दें कि Dexpole नाम की एक कंपनी ने सोलर पावर बैंक के लिए किकस्टार्टर कैम्पेन की शुरुआत की है. इसमें 65W USB-C चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है. यह एक सोलर बैटरी है, जो धूप से आपके डिवाइस को फुल चार्ज कर देगी. Dexpole Solar Power Bank में 24,000mAh की बैटरी मौजूद है और तीन इनपुट मिलते हैं. यह 24 परसेंट कनवर्जन रेट वाला फोल्डेबल डिवाइस है. इसके सोलर प्लेट की मदद से डिवाइस 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें: इन कारणों से Smartphone से लीक हो जाता है डेटा, बचने के लिए मानें ये बातें

सोलर पॉवर बैंक फीचर्स

Dexpole Solar Power Bank में चार सोलर पैनल मिलते हैं. इसमें वॉल सॉकेट की भी सुविधा भी उपलब्ध है, जिसकी मदद से आप डिवाइस को करीब 2 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं. डिवाइस में LED डिस्प्ले भी दिया गया है, जो चार्जिंग इंडिकेटर का काम करता है. कंपनी के मुताबिक, यह पावर बैंक iPhone 14 Pro Max को चार बार या iPad Pro को दो बार चार्ज करने में सक्षम है. 65W USB-C पोर्ट के साथ दो USB-A पोर्ट भी मिलता है. दो USB-A पोर्ट 24W पावर आउटपुट कर सकते हैं.  1.2KG वजन रखने वाला यह डिवाइस वाटर प्रूफ भी है.

यह भी पढ़ें: पुराना बंद करके लिया है नया मोबाइल नंबर तो सबसे पहले करें ये काम, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने!

सोलर पॉवर बैंक कीमत

किकस्टार्टर कैम्पैन के तहत Dexpole Solar Power Bank की कीमत में 41 परसेंट की छूट दी जा रही है. इसकी कीमत करीब 146 डॉलर (11,871 रुपये) है. डेक्सपोल का कहना है कि पावर बैंक सभी यूएसबी डिवाइस के अनुकूल है और इसे घर के अंदर और बाहर दोनों जगह इस्तेमाल किया जा सकता है. इस डिवाइस के साथ आपको एक साल की वॉरेंटी और लाइफटाइम कस्टमर सपोर्ट की सुविधा भी दी जाती है.