Aditya L1 Budget: 23 अगस्त 2023 का दिन ऐतिहासिक रहा क्योंकि इसी दिन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चांद पर चंद्रयान 3 की सफल लैंडिग कराई थी. चांद के साउथ पोल में उतरने वाला भारत पहला देश बना. उस ऐतिहासिक जीत के बाद अब इसरो ने सूर्य के लिए मिशन भेजा है. 2 सितंबर 2023 दिन शनिवार को इसरो ने ‘आदित्य एल1’ (Aditya-L1) नाम के मिशन को सूर्य के पास भेजा है. इस मिशन से सूर्य के अनसुलझे रहस्यों से पर्दा हटेगा. इस मिशन से इसरो को काभफी उम्मीदें हैं. अब लोगों को जानना चाहै कि पृथ्वी से सूर्य की दूरी कितनी है और इसका बजट कितना है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK Match Record: भारत-पाक मैच में 3 महारिकॉर्ड पर रहेगी नजरें, रोहित-बुमराह करेंगे कमाल

आदित्य एल 1 का बजट कितना है? (Aditya L1 Budget)

दुनियाभर में सबसे कम कीमत में अपने मिशन को भेजने के लिए इसरो का नाम लिया जाता है. यही वजह है कि इसरो ने नासा और दुनिया की दूसरी स्पेस एजेंसियों के मुकाबले काफी कम लागत पर मिशन भेजे हैं. चांद की सफल लैंडिंग के बाद चंद्रयान 3 मिशन के कम बजट ने पूरी दुनिया का ध्यान इसरो की तरफ आ गया था. आदित्य एल 1 का बजट भी दूसरी एजेंसियों के सूर्य मिशन के मुकाबले काफी कम बताया गया है. हालांकि इसरो ने इस मिशन के बजट का खुलासा नहीं किया है लेकिन सरकार ने लोकसभा में बताया है कि सोलर मिशन के लिए 378.53 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं.

इसमें लॉन्च की लागत शामिल नहीं है. साल 2006 में नासा ने स्टीरियो (Stereo) स्पेसक्राफ्ट मिशन सूर्य पर भेजा था जिसका बजट 55 करोड़ डॉलर यानी 4549 करोड़ रुपये था. इसके बाद नासा ने पार्कर सोलर प्रोब (Parker Solar Probe) को इस मिशन पर भेजा था जिसकी लागत 1.5 अरब डॉलर यानी 1,24,08 रुपये थी. पार्कल सोलर प्रोब सूर्य के सबसे करीब जाने वाला मिशन बताया गया है.

पृथ्वी से सूर्य की दूरी कितनी है? (Distance Between Earth and Sun)

पृथ्वी सौर मंडल में सूर्य से तीसरा ग्रह है. पृथ्वी पूरे अंतरिक्ष में एकमात्र ऐसी खगोलीय वस्तु है जहां जीवन संभव है. इसकी सतह का 71 प्रतिशत भाग जल से और 29 प्रतिशत भाग भूमि से ढका है. इसकी सतह अलग-अलग प्लेटों से बनी है जिसपर तीन अवस्थाओं में जल पाया जाता है. वही सूर्य से पृथ्वी की औसतन दूरी 14,96,00,00 मील दूर हैं. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्य से पृथ्वी पर प्रकाश आने में 8.3 मिनट का समय लग जाता है. सूर्य की गर्मी पृथ्वी पर कहीं तेज तो कहीं बेअसर वाली पड़ती है तभी कहीं बहुत ज्यादा गर्मी तो कहीं बहुत ज्यादा सर्दी महसूस की जाती है.

यह भी पढ़ें: Delhi Traffic Advisory for G20: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली ट्रैफिक से जुड़े हर सवाल का दिया जवाब, जारी किए FAQs