IND vs PAK Match Record: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का हाईवोल्टेज मैच आज यानी 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाना है. टीम इंडिया की कमान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास है, जबकि पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम संभाल रहे हैं. इस मैच में एक नहीं बल्कि 3 सुपर रिकॉर्ड्स पर नजर रहेगी. आइए जानते हैं इसके बारे में.

यह भी पढ़ें: Asia Cup Records: एशिया कप के इतिहास में किस टीम ने बनाया है सबसे बड़ा स्कोर, देखें पूरी लिस्ट

क्या टूटेगा शतकों का रिकॉर्ड? (IND vs PAK Match Record)

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में महान सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं. सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 वनडे शतक लगाए हैं. पाकिस्तान के सलमान बट ने भी इतने ही शतक लगाए हैं. दूसरे स्थान पर 3 खिलाड़ियों ने 4-4 शतक लगाए हैं. दिलचस्प बात यह है कि सचिन के अलावा कोई भी भारतीय पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 2 से ज्यादा शतक नहीं लगा सका है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 2-2 शतक लगाए हैं. अगर रोहित या विराट एशिया कप मैच में शतक पूरा कर लेते हैं तो वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 2 से ज्यादा शतक लगाने वाले सचिन के बाद दूसरे भारतीय बन जाएंगे. महेंद्र सिंह धोनी (MS धोनी), सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अज़हरुद्दीन और नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 शतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: Asia Cup Records: एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले टॉप 5 विकेटकीपर, देखें पूरी लिस्ट

बुमराह के पास रिकॉर्ड बनाने का बड़ा मौका

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास भी एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. वह महान अनिल कुंबले को पीछे छोड़ देंगे. वह करीब एक साल तक मैदान से दूर रहे. वनडे एशिया कप में अब तक पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा टॉप पर हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 15 विकेट लिए हैं. अनुभवी स्पिनर अनिल कुंबले (4 मैचों में 7 विकेट) पाकिस्तान के खिलाफ वनडे एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वहीं, सक्रिय खिलाड़ियों में सिर्फ बुमराह (2 मैचों में 4 विकेट) हैं. अगर बुमराह 4 विकेट और ले लेते हैं तो कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 Records: बड़ी जीत के साथ पाकिस्तान ने एशिया कप में बना दिए कई कीर्तिमान

गांगुली के रिकॉर्ड पर नजरें

इसके अलावा पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड पर भी नजर है. अगर रोहित एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक पूरा कर लेते हैं तो वह वनडे एशिया कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ सकते हैं. बतौर कप्तान धोनी ने एशिया कप में 14 मैचों में 579 रन बनाए, जबकि गांगुली 9 मैचों में 400 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा ने अब तक 5 मैचों में 317 रन बनाए हैं. अगर रोहित 84 रन और बना लेते हैं तो वह गांगुली को पीछे छोड़ देंगे.