Asia Cup Records: एशिया कप (Asia Cup Records) एक सीमित ओवरों की कप प्रतियोगिता है और क्रिकेट में एकमात्र महाद्वीपीय टूर्नामेंट है. यह पहली बार 1984 में केवल तीन टीमों – भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ खेला गया था. तब से, भाग लेने वाले देशों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. शिया कप टूर्नामेंट के 15 सीजन हो चुके हैं और आगामी सीजन तालिका में 16वां सीजन होगा. आज हम बात करेंगे कि एशिया कप वनडे में किस टीम ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. तो आइए जानते हैं इस लिस्ट के बारे में.

यह भी पढ़ें: World Cup Records: वनडे विश्व कप के इतिहास में किस खिलाड़ी ने खेले हैं सबसे ज्यादा मैच, देखें पूरी लिस्ट

1) पाकिस्तान: एशिया कप इतिहास में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है. 21 जून 2010 को रंगीरी दांबुला स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए इमरान फरहत, शाहजेब हसन और उमर अकमल ने अर्धशतक बनाए जबकि कप्तान शाहिद अफरीदी ने 60 गेंदों पर 124 रन बनाए जिसमें 17 चौके और 4 छक्के शामिल थे. पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 385 रन का विशाल स्कोर बनाया था.

2) भारत: 25 जून 2008 को, भारत ने हांगकांग के खिलाफ 50 ओवर के एशिया कप इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज गंभीर और सहवाग ने अच्छी शुरुआत दी. इसके बाद धोनी और रैना क्रीज पर आए और दोनों ने शतक जड़े और टीम का स्कोर 374 तक पंहुचा दिया.

3) श्रीलंका: उसी दिन, श्रीलंका ने लाहौर में बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने जयसूर्या के अर्धशतक और संगकारा के शतक की बदौलत 357 रन का विशाल स्कोर बनाया था.

यह भी पढ़ें: World Cup Records: वर्ल्ड कप में भारत के लिए किस गेंदबाज ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट

4) पाकिस्तान: पाकिस्तान एशिया कप के इतिहास में दूसरी बार हाईएस्ट टोटल के टॉप 5 में शामिल हुआ. 18 जुलाई 2004 को, शोएब मलिक (118) और यूनिस खान (144) ने 223 रन की विशाल साझेदारी करके पाकिस्तान को हांगकांग के खिलाफ 343 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया दिया था.

5) श्रीलंका: साल 2008 में एशिया कप में कई हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले. टूर्नामेंट में श्रीलंका और बांग्लादेश की दूसरी बार भिड़ंत हुई. संगकारा (121) और जयसूर्या (130) के शतकों की बदौलत श्रीलंका ने 332 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. यह एशिया कप वनडे में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है.

यह भी पढ़ें: Asia Cup Records: एशिया कप में किस बल्लेबाज ने लगाया है सबसे तेज शतक, देखें पूरी लिस्ट

Asia Cup Records

टीमटोटल स्कोर ओवर विरोधस्थान साल
पाकिस्तान 385/750.0vs बांग्लादेश दांबुला 2010
भारत374/450.0vs हांगकांग कराची2008
श्रीलंका 357/950.0vs बांग्लादेश लाहौर 2008
पाकिस्तान 343/550.0vs हांगकांग कोलोंबो2004
श्रीलंका 332/850.0vs बांग्लादेश कराची2008

यह भी पढ़ें: IND vs PAK Asia Cup Record: भारत और पाकिस्तान के बीच होती है कड़ी टक्कर, जानिए एशिया कप में कौन किस पर भाड़ी