Asia Cup Records: पाकिस्तान और श्रीलंका 30 अगस्त से 17 सितंबर तक आगामी एशिया कप 2023 की मेजबानी करेंगे. एशिया कप टूर्नामेंट के 15 सीजन हो चुके हैं और आगामी सीजन तालिका में 16वां सीजन होगा. एशिया कप में कई दिग्गज और प्रतिष्ठित बल्लेबाज खेल रहे हैं. इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. आज हम आपको एशिया कप के पांच सबसे तेज शतक के बारे में बताएंगे. तो आइए जानते हैं किसने एशिया कप (Asia Cup Records) में सबसे तेज शतक लगाया है.

यह भी पढ़ें: World Cup Records: वनडे विश्व कप के इतिहास में किस खिलाड़ी ने खेले हैं सबसे ज्यादा मैच, देखें पूरी लिस्ट

Asia Cup Records

5. सनथ जयसूर्या: 90 के दशक में वनडे क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने ओपनिंग बैटिंग की परिभाषा ही बदल दी. अपनी तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले सनथ जयसूर्या ने 1997 एशिया कप में कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ 72 गेंदों में शतक बनाया था. यह एशिया कप में पांचवां सबसे तेज शतक है. उन्होंने उस मैच में 83 गेंदों में 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 180 रन बनाए थे.

4. शाहिद अफरीदी: इस लिस्ट में चौथा नाम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का आता है. शाहिद अफरीदी ने दांबुला में 2010 एशिया कप के उद्घाटन मैच में 68 गेंदों में शतक बनाकर तहलका मचा दिया था. 243 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 76 गेंदों में 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए थे.

3. सुरेश रैना: इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर सुरेश रैना का नाम आता है. सुरेश रैना ने 2008 एशिया कप में कराची में हांगकांग के खिलाफ 66 गेंदों में शतक बनाया था. रैना का रिकॉर्ड पांच दिन बाद उसी टूर्नामेंट में टूट गया.

यह भी पढ़ें: World Cup Records: वर्ल्ड कप में भारत के लिए किस गेंदबाज ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट

2. सनथ जयसूर्या: जयसूर्या ने 2008 में उसी टूर्नामेंट में सुरेश रैना से एशिया कप में सबसे तेज़ शतक का अपना रिकॉर्ड पुनः प्राप्त किया. जयसूर्या ने कराची में बांग्लादेश के खिलाफ 55 गेंदों में तूफानी शतक लगाया और 88 गेंदों में 130 रन बनाकर श्रीलंका को 158 रनों से जीत दिलाई.

1. शाहिद अफरीदी: पाकिस्तानी धाकड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के नाम एशिया कप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है. उन्होंने दांबुला में 2010 एशिया कप खेल में बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 53 गेंदों में अपना शतक बनाया था. अफरीदी ने 60 गेंदों में 17 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 124 रन बनाए थे.