World Cup Records: वनडे वर्ल्ड कप का पहला सीजन साल 1975 में खेला गया था. अब इसका 13वां सीजन 5 अक्टूबर 2023 से भारत में शुरू होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया है, जिसने वर्ल्ड कप का खिताब  पांच बार जीता है. आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट के बारे.

यह भी पढ़ें: World Cup Records: वर्ल्ड कप में भारत के लिए किस गेंदबाज ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट

World Cup Records

इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 1999, 2003 और 2007 में तीन वनडे विश्व कप जीते. इस दौरान उन्होंने कप्तान के रूप में 2003 और 2007 में दोनों विश्व कप जीते. रिकी पोंटिंग वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने कुल 46 मैच खेले.

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में उनके नाम सबसे ज्यादा 2278 रन हैं. सचिन भारत की 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में कुल 45 मैच खेले.

यह भी पढ़ें: T20I Records: भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, देखें टॉप 5 लिस्ट

इस सूची में श्रीलंका के दो दिग्गज क्रिकेटर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन और अनुभवी श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने वनडे विश्व कप इतिहास में श्रीलंका के लिए कुल 40 मैच खेले हैं.

ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने 1996 से 2007 तक चार वनडे वर्ल्ड कप खेले. उन्होंने इस दौरान कुल  71 विकेट लिए. वह तीन बार 1999, 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में कुल 39 मैच खेले.

यह भी पढ़ें: IND vs WI Test Records: IND vs WI टेस्ट सीरीज में किस बल्लेबाज ने बनया है सबसे ज्यादा रन, देखें पूरी लिस्ट

इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर दो खिलाड़ियों का नाम है. पाकिस्तान के वसीम अकरम और श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने वनडे वर्ल्ड कप में कुल 38-38 मैच खेले हैं.