IND vs WI Test Records: WTC फाइनल 2023 खेलने के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयार है. टीम इंडिया ने अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है. टीम इंडिया की कप्तानी एक बार फिर रोहित शर्मा करेंगे, जबकि उप-कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को दी गई है. टीम में कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है. टीम इंडिया लंबे समय बाद वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज खेलेगी. आइए एक नजर डालते हैं भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक हुए सभी मैचों में किसने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: Sourav Ganguly Net Worth: रिटायरमेंट के बाद भी दादा के पास है करोड़ों की संपत्ति, नेट वर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान!

IND vs WI Test Records

सुनील गावस्कर: टीम इंडिया के लिटिल मास्टर कहे जाने वाले सुनील गावस्कर ने भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 टेस्ट मैचों की 48 पारियों में 2749 रन बनाए हैं. उनका औसत 65.45 और स्ट्राइक रेट 54.27 है. सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 236 रन है.

क्लाइव लॉयड: सुनील गावस्कर के बाद क्लाइव लॉयड का नंबर आता है. उन्होंने 28 टेस्ट की 44 पारियों में 2344 रन बनाए हैं. उनका औसत 58.60 और स्ट्राइक रेट 57.02 है. उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट में सात शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं. उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 242 रन है.

शिवनारायण चंद्रपॉल: वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल का भी टीम इंडिया के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा. उन्होंने 25 टेस्ट मैच खेलकर 44 पारियों में 2171 रन बनाए. उनका औसत 63.85 और स्ट्राइक रेट 41.98 का रहा. चंद्रपॉल ने टीम इंडिया के खिलाफ सात शतक और दस अर्धशतक लगाए हैं. नका उच्चतम स्कोर 140 रन है.

यह भी पढ़ें: MS Dhoni Birthday: धोनी के जन्मदिन पर इन खिलाड़ियों ने दी बधाई, ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें

राहुल द्रविड़: पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 मैचों की 38 पारियों में 1978 रन बनाया है. इस दौरान उनका औसत 63.80 और स्ट्राइक रेट 40.54 का रहा. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच शतक और 13 अर्धशतक लगाए, उनका उच्चतम स्कोर 146 रन है.

विव रिचर्ड्स: विव रिचर्ड्स ने टीम इंडिया के खिलाफ 28 मैचों की 41 पारियों में 1927 रन बनाए हैं. उनका औसत 50.71 और स्ट्राइक रेट 65.25 रहा था. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ आठ शतक और सात अर्धशतक लगाए. उनका उच्चतम स्कोर 198 रन है.