IND vs PAK Asia Cup Record: भारत बनाम पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता क्रिकेट के खेल में सबसे भयंकर प्रतिद्वंद्विता में से एक है. पिछले कुछ वर्षों में, भारत और पाकिस्तान ने क्रिकेट जगत को कई अविस्मरणीय क्षण दिए हैं. प्रतिद्वंद्विता अब और भी खास हो गई है क्योंकि दोनों टीमें केवल आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं.

यह भी पढ़ें: Asia Cup Records: एशिया कप में किस बल्लेबाज ने लगाया है सबसे तेज शतक, देखें पूरी लिस्ट

एशिया कप का 16वां सीजन (IND vs PAK Asia Cup Record)

एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और यह टूर्नामेंट का 16वां सीजन है. बांग्लादेश ने पिछले 15 में से पांच की मेजबानी की है; श्रीलंका और यूएई चार-चार बार; और एक बार भारत और पाकिस्तान. सात खिताबों के साथ, भारत पुरुष एशिया कप के इतिहास में सबसे सफल टीम है, उसके बाद श्रीलंका (छह बार) और पाकिस्तान (दो बार) हैं. बांग्लादेश की टीम तीन अलग-अलग मौकों पर फाइनल हार चुका है.

यह भी पढ़ें: Asia Cup Records: ODI फॉर्मेट एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच किस टीम ने जीते हैं? दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया!

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का रिकॉर्ड

भारत ने श्रीलंका में 1986 सीजन को नहीं खेला था, जबकि पाकिस्तान ने 1990/91 टूर्नामेंट के लिए भारत का दौरा नहीं किया. भारत और पाकिस्तान एशिया कप में सभी प्रारूपों में 17 बार भिड़ चुके हैं. परिणाम देने वाले 15 मैचों में भारत 9-6 से आगे है.

डेट विजेता जीत का अंतरफॉर्मेट स्थान
13 अप्रैल 1984भारत 54 रन वनडे शारजाह
31 अक्टूबर 1988भारत 4 विकेट वनडे ढाका
7 अप्रैल 1995Pakistan97 रन वनडे शारजाह
20 जुलाई 1997कोई परिणाम नहींवनडे Colombo
21 जुलाई 1997मैच अबाउंडेड
3 जून 2000पाकिस्तान 44 रन वनडे ढाका
25 जुलाई 2004पाकिस्तान 59 रन वनडे कोलोंबो
26 जून 2008भारत 6 विकेट वनडे कराची
2 जुलाई 2008पाकिस्तान 8 विकेट वनडे कराची
19 जून 2010भारत 3 विकेट वनडे दांबुला
18 मार्च 2012भारत 6 विकेट वनडे मीरपुर
2 मार्च 2014पाकिस्तान 1 विकेट वनडे मीरपुर
27 फ़रवरी 2016भारत 5 विकेट T20मीरपुर
19 सितम्बर 2018भारत 8 विकेट वनडे दुबई
23 सितम्बर 2018भारत 9 विकेट वनडे दुबई
28 अगस्त 2022भारत 5 विकेट T20दुबई
4 सितम्बर 2022पाकिस्तान 5 विकेट T20दुबई

यह भी पढ़ें: Most Runs in Asia cup 50 Over Format: Asia Cup के ODI फॉर्मेट में किस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखें पूरी लिस्ट