Asia Cup Records: एशिया कप (Asia Cup Records) की शुरुआत 1984 में हुई थी. इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में केवल भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने भाग लिया था. इसके बाद 2014 तक लगातार इसका आयोजन वनडे फॉर्मेट में किया गया. टी20 एशिया कप का आयोजन पहली बार साल 2016 में और दूसरी बार साल 2022 में टी20 फॉर्मेट में किया गया था. अब तक वनडे एशिया कप का आयोजन कुल 13 बार हो चुका है. इस टूर्नामेंट के वनडे फॉर्मेट में भारत ने सबसे ज्यादा 13 में से 6 बार जीत हासिल की है लेकिन मैच जीतने के मामले में टीम इंडिया टॉप पर नहीं है. आइए जानते हैं वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप 5 टीमों की लिस्ट.

यह भी पढ़ें: Cricket Rules: क्रिकेट में एक बल्लेबाज कितने तरीके से हो सकता है आउट? जानिए सभी नियम

Asia Cup Records

1- एशिया कप वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है. वनडे एशिया कप में श्रीलंका ने कुल 50 मैच खेले हैं और इनमें से 34 में जीत हासिल की है. जबकि 16 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंकाई टीम सभी 13 टूर्नामेंट खेलने वाली एकमात्र टीम है.

2- इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम है, जिसने एशिया कप में कुल 49 वनडे मैच खेले हैं. इसमें से टीम इंडिया को 31 में जीत मिली है जबकि 16 में उसे हार मिली है. टीम इंडिया के लिए दो मैच टाई रहा है या कोई नतीजा नहीं निकला है. भारतीय टीम ने 1986 एशिया कप में भाग नहीं लिया था और यही कारण है कि वह अब तक वनडे एशिया कप के 12 टूर्नामेंट खेल चुकी है.

3- पाकिस्तान की टीम ने 1984 से 2018 तक कुल 12 बार वनडे एशिया कप में हिस्सा लिया है. टीम दो बार 2000 और 2012 में इस टूर्नामेंट की चैंपियन भी बन चुकी है. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 26 में जीत और 18 में हार मिली है. जबकि पाकिस्तान को एक मैच में कोई नतीजा नहीं मिला. 1990-91 के टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम ने भाग नहीं लिया था.

यह भी पढ़ें: Most Runs in Asia cup 50 Over Format: Asia Cup के ODI फॉर्मेट में किस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखें पूरी लिस्ट

4- बांग्लादेश ने 1986 से 2018 तक लगातार इस टूर्नामेंट के वनडे फॉर्मेट टीम का हिस्सा रही है. हालांकि बांग्लादेश की टीम एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है. लेकिन टीम 2012 और 2018 में दो बार फाइनल में पहुंची और उपविजेता रही. बांग्लादेश ने वनडे एशिया कप में कुल 43 मैच खेले, जिनमें से उसने 7 जीते और 36 हारे. बांग्लादेश की टीम 1984 में हुए पहले एशिया कप में नहीं खेली थी.

5- अफगानिस्तान ने वनडे एशिया कप में सिर्फ दो बार साल 2014 और साल 2018 में हिस्सा लिया है. अफगान टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट के वनडे फॉर्मेट में कुल 9 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्होंने तीन में जीत हासिल की है और 5 हारे. अफगानिस्तान का एक मैच टाई हुआ है. इस बार अफगानिस्तान तीसरी बार वनडे एशिया कप में हिस्सा लेगा.