किसी देश की ताकत में उस देश की सेना (Most Powerful Army) का अहम रोल होता है. सेना जितनी ताकतवर होगी, देश उतना ही ज्यादा ताकतवर होगा. प्राचीन काल से ही चला आया है कि जिसकी सेना (Power Of Army) जितनी मजबूत राज उसी का होता था. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल उठता है कि आज के समय में सबसे ताकतवर सेना आखिर किस देश की है. आपको बता दें कि वैश्विक रक्षा से जुड़ी जानकारी पर नजर रखने वाली डाटा वेबसाइट ग्‍लोबल फायरपावर ने दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं (top 10 army in the world 2023) की सूची जारी कर दी है. सूची में पहले पायदान पर अमेरिका है. वहीं, रूस ताकतवर सेनाओं के मामले दूसरे और चीन तीसरे नंबर पर है. सैन्‍य ताकत सूची, 2023 में भारत को चौथे पायदान पर रखा गया है.चलिए जानते हैं लिस्ट में अन्य देशों की स्तिथि के बारे में.

यह भी पढ़ें: वन रैंक वन पेंशन आया बड़ा अपडेट, 25 लाख सैन्य कर्मियों को मिलेगा लाभ

दुनिया की टॉप 10 सबसे ताकतवर सेनाएं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनियाभर की सेनाओं के 60 अहम फैक्‍टर्स को हर साल कंपाइल किया जाता है. रुझान आवश्यक रूप से घटती शक्ति का संकेत नहीं देते हैं, क्योंकि ग्‍लोबल फायरपावर फॉर्मूला में बदलाव भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. इस रिपोर्ट में 145 देशों को शामिल किया गया है. इसमें हर देश की साल-दर-साल रैंकिंग में बदलाव की तुलना भी की गई है. इस साल की सूची में पांचवें पायदान पर यूनाइटेड किंगडम और छठे पर दक्षिण कोरिया हैं. इसके बाद सातवें नंबर पर भारत का पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान है. जापान ताकतवर सेनाओं के मामले में दुनिया में आठवें, फ्रांस नौवें और इटली 10वें पायदान पर है.

यह भी पढ़ें: क्या है CDS? जानें इसके के बारे में सब कुछ

दुनिया की टॉप 10 सबसे कमजोर सेनाएं

ग्‍लोबल फायरपावर की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की सबसे कमजोर सेनाओं (Most Powerful Army) में सबसे ऊपर भारत का पड़ोसी देश भूटान है. इसके बाद बेनिन दूसरे, मोलदोवा तीसरे और सोमालिया चौथे पायदान पर है. लाइबेरिया दुनिया की सबसे कमजोर सेनाओं के मामले में पांचवें स्‍थान पर है. वहीं, इस मामले में सूरीनाम छठे और बेलीज सातवें नंबर पर हैं. सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक इस सूची में आठवें पायदान पर है. इनके अलावा आइलैंड की सेना दुनिया की सबसे कमजोर सेनाओं की सूची में नौवें और सेरा लिओन 10वें स्‍थान पर काबिज है.