अगर आप नौकरी की बजाय अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) देंगे जिसे शुरू कर आप लाखों की कमाई कर सकते हैं. दरअसल हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं वो है एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस. जी हां, आप इस काम को अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं. आप इस बिजनेस को मात्र 50 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: लाखों की कमाई के लिए शुरू करें जीरे की खेती, ये है इसकी अच्छी किस्में

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एलईडी प्लांट के लिए सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है. इसके अतिरिक्त कई बिजनेस के लिए सरकार सब्सिडी मुहैया कराती है. सरकार से सब्सिडी मिलने के बाद आपको ज्यादा पैसों का निवेश नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: मात्र 10 हजार में घर से ही शुरू करें इस खाने की चीज का Business, होगी बंपर कमाई!

बता दें कि एक अच्छे एलईडी बल्ब को तैयार करने में 40 से 50 रुपये की लागत आती है. बाजार में इस बल्ब को आप आराम से 80 से 100 रुपये में बेच सकते हैं. अगर आपने छोटे स्तर पर काम शुरू किया है तो मान लीजिए कि आप 1 दिन में 100 बल्ब भी बेच लेते हैं तो आपको 4 से 5 हजार रुपये की कमाई हो जाएगी. एक बार कमाई होने पर आप इस बिजनेस को धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Gas Agency खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई! ऐसे करें अप्लाई

एलईडी बनाने के लिए सरकार से मान्यता प्राप्त कई संस्थान ट्रेनिंग देते हैं. वहीं, एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनियां भी अपनी शर्तों के आधार पर ट्रेनिंग देती हैं. इसकी ट्रेनिंग में प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों जानकारी दी जाती है.

यह भी पढ़ें: बीज से लेकर पत्ते तक दिलाएगा आपको फायदा, इस पेड़ की करें खेती

जैसा कि आपको मालूम है कि आज के समय में ज्यादातर लोग एलईडी बल्ब को अपने घर पर लगाना पसंद करते हैं. यही कारण है कि शहर हो या गांव एलईडी बल्ब खूब बिकते हैं. ये कम बिजली खपत में अच्छी रोशनी देने का काम करते हैं. इसकी रोशनी में घर काफी अच्छा लगता है. प्लास्टिक से तैयार होने के कारण ये बल्ब कांच के मुकाबले ज्यादा टिकाऊ रहता है.