आज स्मार्ट टीवी (Smart Tv) का समय है. जिसमें कई तरह के स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं. लेकिन बहुत सारे घरों में आज भी नॉर्मल टीवी इस्तेमाल किया जा रहा है. जो कि नॉर्मल तरीके से ही चलते हैं. ऐसे में आप उन टीवी सेटों में ना ही ओटीटी एप्स (OTT Apps) का इस्तेमाल कर पाएंगे और ना ही वॉइस कमांड जैसे फीचर का मजा उठा पाएंगे. दरअसल जिस समय इन टीवी सेटों को खरीदा जाता था. उस समय स्मार्ट टीवी नहीं आया करते थे. अब ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि स्मार्ट टीवी का आनंद लेने के लिए, आपको फिर से पैसा खर्च करना पड़ेगा. तो जरा ठहरिए, हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आएं हैं. अपनी साधारण टीवी को स्मार्ट टीवी में कन्वर्ट करने के लिए, आपको बस अपने टीवी में एक छोटा सा डिवाइस कनेक्ट करना होगा. तो चलिए आपको बताते हैं, उस स्मार्ट डिवाइस के बारे में.

यह भी पढ़ें: Best Laptop Tips: लैपटॉप की हैंगिंग प्रॉब्लम हमेशा के लिए होगी खत्म! तुरंत आजमाएं ये टिप्स

यह डिवाइस आपके साधारण टीवी को बना देगा स्मार्ट

साधारण टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलने वाले इस डिवाइस का नाम फायर स्टिक (fire stick) है. यह आसानी से आपके साधारण टीवी में कनेक्ट हो जाता है और इसके साथ ही आपको एक रिमोट कंट्रोल भी दिया जाता है. जिसका इस्तेमाल करके आपको स्मार्ट टीवी जैसा फील ही मिलने वाला है. जी हां, यह स्मार्ट डिवाइस देखने में छोटा जरूर लगता है, लेकिन यह डिवाइस आपके बहुत काम आने वाला है. इस डिवाइस का इस्तेमाल करने के बाद आप के साधारण टीवी में भी कई शानदार फीचर्स आ जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: आपके Smartphone में भी हो सकता है धमाका! चार्जिंग के दौरान न करें ये गलतियां

फायर स्टिक कैसे करता है काम ?

फायर स्टिक का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको फायर स्टिक को लाकर अपने साधारण टीवी में कनेक्ट कर देना है, जो कि इसके पोर्ट में आसानी से कनेक्ट हो जाएगा. किसी प्रकार की दिक्कत आने की स्थिति में आप कनेक्टर का भी सहारा ले सकते हैं. इसके बाद इसमें मिलने वाले रिमोट की सहायता से आप इसका संचालन कर सकते हैं. ऐसा करने के बाद आपको आपकी टीवी पर कई प्रीइंस्टॉल्ड एप्स देखने को मिल जाते हैं. जिसकी मदद लेकर आप शानदार वीडियो कंटेंट के साथ ही गेम्स का भी मजा ले सकेंगे. इंटरनेट की सहायता से आप बिल्कुल स्मार्ट टीवी जैसा फील ले पाएंगे. वहीं फायर स्टिक की कीमत की बात करें, तो वह 1000 रूपये से लेकर 4000 रुपये तक हो सकती है.