Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur Pitch Report in Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे (IND vs NZ 2nd ODI) मुकाबला 21 जनवरी 2023 को खेला जाएगा. बता दें कि ये मुकाबला भारतीय समयानुसार (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium Pitch Report in Hindi) दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में खेला जाएगा. चलिए मुकाबले से पहले आपको रायपुर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और ओडीआई (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium Raipur ODI Records in Hindi) रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः Michael Bracewell 140: जब जेम्स फॉकनर के शतक से फीका हुआ था रोहित शर्मा का दोहरा शतक

शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur Pitch Report in Hindi)

शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हाल ही में खेले गए टी20 मुकाबलों में ये देखा गया कि पिच काफी हद तक बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रही है. इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए शुरू से ही सही रन बनाना आसान होता है क्योंकि यहां गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है. बता दें कि यहां की सतह पूरे खेल के दौरान सही रहती है इसलिए बल्लेबाजों को गेंद को पहचानने में समस्या का सामना नहीं करना पड़ता. तेज आउटफील्ड बल्लेबाजों को काफी मदद करती है.

रायपुर स्टेडियम की पिच से तेज गेंदबाजों को निराशा हाथ लग सकती है इसलिए बल्लेबाजों को यहां बड़ा स्कोर करने से रोकने के लिए उन्हें अपनी विविधताओं पर निर्भर रहना पड़ेगा. हालांकि गेंद की चमक खत्म होते ही स्पिनरों को यहां से काफी मदद मिलने लगेगी. ऐसे में स्पिन के ओवर रायपुर में निर्णायक कारक साबित हो सकते हैं. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, इस जगह पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है इसलिए कोई भी टीम शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी लेना चाहेगा.

यह भी पढ़ेंः माइकल ब्रेसवेल की बैटिंग देख शुभमन गिल की तबीयत बिगड़ गई! देखें VIDEO

शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम रिकॉर्ड्स (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium Cricket Records)

शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ने अभी तक किसी भी प्रारूप में किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल की मेजबानी नहीं की है. हालांकि, इस जगह पर कई घरेलू टी-20 खेले गए हैं. इसके अलावा स्टेडियम ने कुल 6 आईपीएल खेलों की मेजबानी की है. इनमें से 4 खेलों में पीछा करने वाली टीमों ने जीत हासिल की, जबकि बचाव पक्ष ने 2 में जीत हासिल की.

घरेलू टी20 आंकड़े

यहां कुल 6 घरेलू टी20 मुकाबले खेले गए हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां सिर्फ 2 मुकाबले जीते. वहीं, चेज करने वाली टीम ने यहां 4 मैचों में जीत दर्ज की. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पहली पारी का औसत स्कोर 146 रन है. बता दें कि इस जगह ने 20 RSWS (रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़) T20 मैचों की मेजबानी भी की है. इनमें से 12 खेल चेज करने वाली टीम ने जीते और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मैच जीते इसलिए ये स्पष्ट है कि रायपुर स्टेडियम में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने की संभावना ज्यादा होती है.

यह भी पढ़ेंः खेल शुरू भले ही शुभमन और सिराज ने किया हो, लेकिन खत्म ‘लॉर्ड’ शार्दुल ठाकुर ने ही किया

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 (IND vs NZ 2nd ODI Probable Playing-11)

भारतीय क्रिकेट टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर