Shubman Gill Double Hundred; भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे पहले ODI मुकाबले में ताबड़तोड़ दोहरी शतकीय पारी खेली है. वह ऐसा करने वाले दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ें: Shubman Gill last 5 ODI innings: शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका शतक, देखें उनकी पिछली 5 पारियां
शुभमन गिल ने 149 गेंद में 208 रन की पारी खेली. शुभमन की पारी में 19 चौके और 9 छक्के शामिल थे. उन्हें पारी के आखिरी ओवर में हेनरी शिप्ली ने अपना शिकार बनाया.
यह भी पढ़ें: Not Out थे हार्दिक पांड्या, थर्ड अंपायर ने आंख मूंदकर दिया निर्णय, देखें VIDEO
ODI में दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज (Players with ODI Double hundred)
रोहित शर्मा (भारत) 264
मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) 237*
वीरेंद्र सहवाग (भारत) 219
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) 215
फखर जमान (पाकिस्तान) 210*
ईशान किशन (भारत) 210
रोहित शर्मा (भारत) 209
रोहित शर्मा (भारत) 208*
शुभमन गिल (भारत) 200*
सचिन तेंदुलकर (भारत) 200*
यह भी पढ़ें: Shubman Gill Net Worth: शुभमन गिल की कुल संपत्ति सुन उड़ जाएंगे आपके होश!
सचिन ने शुरू किया था दोहरे शतक का सिलसिला
सचिन तेंदुलकर ने फरवरी 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI में पहली दोहरी शतकीय पारी खेली थी. यहां से दोहरे शतक का दरवाजा खुला और अब तक पांच भारतीय बल्लेबाजों के साथ कुल 8 बल्लेबाज ये कारनामा करने में कामयाब रहे हैं. सचिन के बाद वीरेंद्र सहवाग ने दिसंबर 2011 में दोहरी शतकीय पारी खेली थी. रोहित शर्मा अकेले ही तीन दोहरी शतकीय पारी खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं के एन अनंतपद्मनाभन? जिस थर्ड अंपायर ने दिया हार्दिक पांड्या पर विवादित फैसला
भारत ने पहले ODI में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की. लेकिन रोहित 34 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली 8 और ईशान किशन 5 रन बनाकर सस्ते में चलते बने. सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद में 4 चौकों की मदद से 31 रन बनाए. हार्दिक पांडया ने 28 रन की पारी खेली. वाशिंगटन सुंदर भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 12 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल ने एक छोर संभाले रखा और ताबड़तोड़ दोहरी शतकीय पारी खेली.
यह भी पढ़ें: सारा तेंदुलकर या सारा अली खान? जानें कौन हैं शुभमन गिल की गर्लफ्रेंड
शुभमन भारत के लिए सबसे कम पारियों (19 पारी) में 1000 ODI रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 349
रन बनाए.