Most Youngest Player Double Century: टीम इंडिया (Team India) के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. शुभमन गिल ने हैदराबाद में न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ पहले वनडे के दौरान वनडे क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक बनाया. शुभमन गिल वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के पांचवें और दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं. इस दौरान उन्होंने कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़े हैं.

यह भी पढ़ें: Shubman Gill Double Century photo: शुभमन गिल ने जड़ा तूफानी दोहरा शतक, देखें उनकी धांसू तस्वीरें

दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने

शुभमन गिल ने अपना दोहरा शतक केवल 19वीं वनडे पारी में लगाया है. भारत के पहले दिग्गज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ने भी दोहरा शतक लगाया था लेकिन इतनी जल्दी बल्ले से इतनी बड़ी पारी किसी ने नहीं खेली थी. रोहित ने 26 साल 186 दिन की उम्र में दोहरा शतक जड़ा था. वहीं ईशान किशन ने जब पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर यह कारनामा किया था तब उनकी उम्र 24 साल 145 दिन थी. गिल ने 23 साल 132 दिन की उम्र में वनडे में दोहरा शतक जड़ा है.

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बने, भारत के पांचवें, देखें पूरी लिस्ट

वनडे में 200 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी (Youngest player to score double century in odi cricket)

23y 132d शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड हैदराबाद 2023

24y 145d इशान किशन बनाम बन चटोग्राम 2022

26y 186d रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु 2013

यह भी पढ़ें: Shubman Gill last 5 ODI innings: शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका शतक, देखें उनकी पिछली 5 पारियां

सचिन को पीछे छोड़ा

न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल का 208 अब एकदिवसीय मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. इससे पहले 1999 में इसी मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 186 रन जड़े थे.

वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर

208 शुभमन गिल हैदराबाद 2023

186 * एस तेंदुलकर हैदराबाद 1999

181 * एम हेडन हैमिल्टन 2007

169* डी कैलाघन सेंचुरियन 1994

यह भी पढ़ें: Not Out थे हार्दिक पांड्या, थर्ड अंपायर ने आंख मूंदकर दिया निर्णय, देखें VIDEO

विराट और धवन भी रह गए पीछे

शुभमन वनडे-19 पारियों में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय भी बन गए हैं. उन्होंने विराट कोहली और शिखर धवन की तुलना में तेजी से उपलब्धि हासिल की. शिखर धवन ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 24 पारियां खेलीं थी.

सबसे कम पारियों में 1000 वनडे रन

18 पारियों फखर जमां

19 पारियों इमाम-उल-हक/ शुभमन गिल

21 पारियों विव रिचर्ड्स/केविन पीटरसन/जोनाथन ट्रॉट/क्विंटन डी कॉक/बाबर आज़म/रस्सी वीडी डूसन