शुभमन गिल (Shubman Gill) एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं. उनका जन्म 8 सितम्बर 1999 को पंजाब में हुआ. शुभमन गिल की शिक्षा पंजाब (Punjab) में ही संपन्न हुई है. मोहाली में स्थित मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से ही उन्होंने शिक्षा प्राप्त की. उनके पिता का नाम लखविंदर गिल है, जो की पंजाब के एक किसान हैं और माता का नाम किरत गिल है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं वेटलिफ्टर गुरदीप सिंह?

शुभमन गिल के करियर की शुरुआत (Shubman Gill career)

deepawali न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, 8 वर्ष की उम्र में शुभमन गिल  (Shubman Gill Biography) को उनके पिता लेकर मोहाली चले गए. जहां इन्होंने एक मकान किराये पर लिया. इसके सामने एक क्रिकेट का मैदान था. वहीं नजदीक में ही एक क्रिकेट इंस्टिटूइट में शुभमन का दाखिला करवा दिया. यही से उन्होंने अपनी प्रतिभा को निखारना शुरु कर दिया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं विकास ठाकुर?

पंजाब से की खेल की शुरुआत

बढ़िया बल्लेबाजी की वजह से शुभमन गिल को पंजाब की अंडर-16 में चुना गया.फिर इसके बाद उनको पंजाब की अंडर-19 टीम की ओर से भी खेलने का अवसर मिला.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुभमन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत अमृतसर के मैदान से बंगाल के खिलाफ खेलते हुए की थी. शुभमन गिल को भारत की अंडर-19 टीम का उपकप्तान बनाया गया है. अहम बात ये है कि उन्होंने भारतीय अंडर-19 टीम ने अभी तक सभी मैचों में जीत हासिल की है. शुभमन ने टूर्नामेंट में 124.00 की औसत से 372 रन बनाए, जहां उन्होंने भारत के रिकॉर्ड चौथे विश्व खिताब में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और उन्हें टूर्नामेंट का खिलाड़ी चुना गया.

शुभमन गिल का वनडे रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने 38 वनडे मैच में 64.84 की औसत से 2010 रन बनाए हैं जिसमें सबसे बड़ा स्कोर 208 रन का था. वहीं, शुभमन का स्ट्राइकरेट 102.92 है. 38 पारियों में शुभमन ने 6 शतक और 10 अर्धशतक और एक दोहरा शतक जड़ा है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह?

शुभमन गिल के रिकॉर्ड और उपलब्धियां

-शुभमन गिल ने अपनी पहली श्रृंखला में पांच मैचों में अधिकतम रन (330) बनाने के बाद एक रिकॉर्ड बनाया.

-इंटर-डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 पंजाब क्रिकेट टूर्नामेंट एमएल मार्कन ट्रॉफी (ML Markan Trophy) में खेलते समय शुभमन गिल का स्कोर 351 था.

-शुभमन गिल को जिला स्तर पर निर्मल सिंह (Nirmal Singh) के साथ 587 रनों की विश्व रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी के लिए जाना जाता है.

-शुभमन गिल रणजी ट्रॉफी 2017 (Ranji Trophy 2017) में प्रथम श्रेणी शतक बनाने वाले पंजाब के चौथे सबसे युवा क्रिकेटर हैं.

-शुभमन गिल ने एक सफल सीज़न (2013-2014) के लिए सर्वश्रेष्ठ अंडर -16 क्रिकेटर के लिए (BCCI)से M.A.Chidambaram ट्रॉफी हासिल की.

– शुभमन गिल ने साल 2022 में अपने 12वें टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पहली सेंचुरी मारी.