भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच पहला वनडे मैच काफी रोमांचक रहा. जहां भारत ने न्यूजीलैंड को 350 रनों का टारगेट दिया था. वहीं, न्यूजीलैंड ने भी आसानी से हाथ नहीं खड़े किये और लक्ष्य का पीछा करते हुए 337 रन तक स्कोर को पहुंचा दिया. हालांकि, आखिर में भारत को 12 रन से जीत मिली. वहीं, जहां इस मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने जबरदस्त क्रिकेट खेला लेकिन आखिर में शर्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) मैच के हीरो साबित हुए.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं Michael Bracewell?

दरअसल, न्यूजीलैंड की ओर से एम ब्रेसवेल ने जबरदस्त पारी खेली और टीम को जीत की ओर पहुंचा दिया था. उन्होंने 78 गेदों में 140 रन की पारी खेली. अपने धुआंधार पारी से वह न्यूजीलैंड के जीत की आश को आखिर तक जिंदा रखा. एक समय ऐसा आया जब लगा कि टीम इंडिया के हाथ से मैच निकल गई है. क्योंकि, आखिरी ओवर में 5 गेंदों में 14 रन जीतने के लिए बचे थे. और एम ब्रेसवेल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उससे निश्चित ही न्यूजीलैंड की टीम को जीत मिल सकती थी.

यह भी पढ़ेंः Hardik Pandya के साथ थर्ड अंपायर के गलत फैसले पर Memes की बाढ़, देखकर लोटपोट हो जाएंगे आप

लेकिन आखिर ओवर कप्तान रोहित शर्मा ने शर्दुल ठाकुर को थमाया. शर्दुल ठाकुर ने आखिरी ओवर के पहली गेंद पर एम ब्रेसवेल ने छक्का जड़ दिया तब और भी लगा था कि मैच हाथ से निकल गया इसके बाद शर्दुल ने वाइड गेंद फेंका. लेकिन फिर से जब दूसरी गेंद फेंकी तो इस गेंद में एम ब्रेसवेल फंस गए और LBW में अपना विकेट गंवा बैठे. एम ब्रेसवेल के आउट होते ही न्यूजीलैंड ऑल आउट हो गई और टीम इंडिया मैच जीत गई.

यह भी पढ़ेंः ईशान, रोहित से लेकर सचिन तक, शुभमन गिल ने एक दोहरे शतक से तोड़ा सबका रिकॉर्ड

आपको बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगा कर 208 रन की पारी खेली. वहीं, गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लेकर काफी अच्छी गेंदबाजी की. हालांकि, इन सब में शर्दुल ठाकुर की आखिरी ओवर ही न्यूजीलैंड से मैच जीतन में कामयाब रही.