न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने भारत के खिलाफ पहले ODI में ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में ब्रेसवेल ने 78 गेंद में 12 चौके और 10 छक्के की मदद से 140 रन बनाए. पर जीत उनसे मरहूम रही. लेकिन ये पारी कुछ देखी-देखी सी और जानी पहचानी लगी. फिर दिमाग को टटोला तो 2013 का वो मैच धुंधला सा याद आया, जब जेम्स फॉकनर (James Faulkner) ने इसी अंदाज में नीचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए भारत के हाथों से लगभग मैच छीन ही लिया था. फिर आंकड़े देखे तो मालूम चला उस मैच में रोहित शर्मा ने दोहरा शतक भी बनाया था. आइए आपको भी उस मैच के दीदार कराए देते हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 1st ODI: भारत ने बेहद रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड को 12 रन से हराया, बेकार गया माइकल ब्रेसवेल का शतक

दो नवंबर 2013 को बेंगलुरु में खेले गए उस मुकाबले में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी. रोहित शर्मा ने 158 गेंद में 12 चौके और 16 छक्कों की मदद से 209 रन बनाए थे. रोहित के अलावा शिखर धवन ने 57 गेंद में 60 और एमएस धोनी ने 38 गेंद में 62 रन की पारी खेली थी. भारत ने 6 विकेट खोकर 383 रन बनाए थे. 

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में एक शख्स ने जीत लिया करोड़ों भारतीयों का दिल

पहाड़ जैसे स्कोर के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का मनोबल चकनाचूर हो गया था. विपदा ऐसी आई कि 6 बल्लेबाज 138 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए. लेकिन कई लोग विपदा में भी मौके तलाश लेते हैं. ऐसा ही किया ऑस्ट्रेलिया के फ़ास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर ने. उन्होंने यहां से ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला और 300 रन के पार पहुंचाया. फॉकनर ने 73 गेंद में 11 चौके और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 116 रन बनाए. उन्होंने अंत तक ऑस्ट्रेलियाई उम्मीदों को बरक़रार रखा. 22 गेंद में 49 रन की पारी के साथ शेन वॉटसन ने भी उनका बखूबी साथ दिया. उस मैच में फॉकनर आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे. जब वो आउट हुए तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 326 रन था और ऑस्ट्रेलिया ये मैच 57 रन से हार गई थी. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 29 गेंद रहते ऑलआउट हो गया था. फॉकनर आउट न होते तो ये मैच किसी ओर भी जा सकता था. तब फॉकनर का विकेट मोहम्मद शमी ने चटकाया था. 

यह भी पढ़ें: माइकल ब्रेसवेल की बैटिंग देख शुभमन गिल की तबीयत बिगड़ गई! देखें VIDEO

हैदराबाद 2023 में भी ऐसा ही कुछ हुआ

350 रन का टारगेट सेट करने के बाद भारतीय गेंदबाज कहर बरपा रहे थे और भारतीय टीम एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रही थी. न्यूजीलैंड 131 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. ब्रेसवेल और सैंटनर की जोड़ी पिच पर थी. न्यूजीलैंड की आखिरी उम्मीद इन्हीं से थी. लेकिन किसी ने भी सपने में नहीं सोचा होगा कि यहां से ये मैच आखिरी ओवर तक चला जायेगा. यहां से दोनों ने मिलकर 7वें विकेट के लिए 102 गेंद में 162 रन की साझेदारी की और आखिरी ओवरों में मैच टक्कर पर लाकर खड़ा कर दिया. भला हो शार्दुल का, जिन्होंने सीधी यॉर्कर लेंथ गेंद फेंकी जिसे ब्रेसवेल छू न सके और आउट हो गए. वरना भारत को एक लम्बे समय तक परेशान करने वाली हार का सामना करना पड़ा होता. फॉकनर की तरह ब्रेसवेल भी अपनी टीम को जीत का स्वाद न चखा सके.

यह भी पढ़ें: खेल शुरू भले ही शुभमन और सिराज ने किया हो, लेकिन खत्म ‘लॉर्ड’ शार्दुल ठाकुर ने ही किया