IND vs NZ 1st ODI; भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले ODI में 12 रन से हराया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पारी 337 रन पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल ने शतकीय पारी के साथ मैच को बेहद रोमांचक फिनिश पर पहुंचा दिया था, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने आखिरी ओवर में उनका विकेट चटकाकर भारत को जीत दिलाने का काम किया. न्यूजीलैंड ने अविश्वसनीय ढंग से 6 विकेट गिर जाने के बाद 206 रन बनाए. तीन मैच की सीरीज में भारत 1-0 की बढ़त ले ली है.  

यह भी पढ़ें: India vs New Zealand: शुभमन और सिराज ने की कड़ी मेहनत लेकिन असल हीरो बने शर्दुल ठाकुर

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल ने 208 रन की पारी खेली थी. जिसकी मदद से टीम ने 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए थे. 350 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 136 रन पर 6 विकेट खो दिए थे. लेकिन माइकल ब्रेसवेल ने 140 रन (78 गेंद) और मिचेल सैंटनर ने 57 रन (45 गेंद) की पारी के साथ न्यूजीलैंड की मैच में वापसी कराई. आखिरी ओवर में जीत के लिए न्यूजीलैंड को 20 रन चाहिए थे. लेकिन शार्दुल ठाकुर ने आखिरी विकेट के रूप में ब्रेसवेल को पगबाधा आउट किया और भारत 12 रन से जीत गया. मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट चटकाए. 

यह भी पढ़ेंः Hardik Pandya के साथ थर्ड अंपायर के गलत फैसले पर Memes की बाढ़, देखकर लोटपोट हो जाएंगे आप

शुभमन गिल को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच 

शुभमन गिल ने पूरे मैच में भारतीय पारी को एक छोर से संभाले रखा. ओपनिंग करने आए शुभमन आखिरी ओवर में आउट हुए थे. शुभमन ने 149 गेंद में 19 चौके और 9 छक्के की मदद से 208 रन बनाए. वह ODI क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं. उनको इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

यह भी पढ़ेंः ईशान, रोहित से लेकर सचिन तक, शुभमन गिल ने एक दोहरे शतक से तोड़ा सबका रिकॉर्ड

मोहम्मद सिराज ने चटकाए 4 विकेट

शानदार फॉर्म से गुजर रहे मोहम्मद सिराज एक बार फिर रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ा हथियार साबित हुए. सिराज ने 10 ओवर में 46 रन देकर 4 सफलताएं हासिल कीं. उन्होंने दो ओवर मेडेन भी निकाले. उनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 54 रन देकर दो विकेट और कुलदीप यादव ने 43 रन देकर दो सफलताएं हासिल कीं. 

यह भी पढ़ें: Shubman Gill की बहन Shahneel Gill के आगे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज भी हैं फीकी, देखें ग्लैमरस फोटोज

ब्रेसवेल-सैंटनर के बीच हुई 162 रन की साझेदारी

भारतीय गेंदबाज कहर बरपा रहे थे और भारतीय टीम एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रही थी. न्यूजीलैंड 131 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. ब्रेसवेल और सैंटनर की जोड़ी पिच पर थी. न्यूजीलैंड की आखिरी उम्मीद इन्हीं से थी. लेकिन किसी ने भी सपने में नहीं सोचा होगा कि यहां से ये मैच आखिरी ओवर तक चला जायेगा. लेकिन दोनों ने मिलकर 7वें विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की और आखिरी ओवरों में मैच टक्कर पर आकर खड़ा हो गया. भला हो शार्दुल का, जिन्होंने सीधी यॉर्कर लेंथ गेंद फेंकी जिसे ब्रेसवेल छू न सके और आउट हो गए. वरना भारत को एक परेशान करने वाली हार का सामना करना पड़ता.