IND vs NZ 1st ODI Match: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल कर ली है. आपको बता दें कि भारत ने 12 रन से मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. बता दें कि टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 349 रन बनाए थे. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 337 रनों पर पूरी तरह से सिमट गई. वैसे तो इस मैच में कई प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन शार्दूल ठाकुर की परफॉर्मेंस ने अरबों भारतीयों का दिल ही जीत लिया.

यह भी पढ़ें: खेल शुरू भले ही शुभमन और सिराज ने किया हो, लेकिन खत्म ‘लॉर्ड’ शार्दुल ठाकुर ने ही किया

गौरतलब है कि आज 18 जनवरी बुधवार के दिन हैदराबाद में हुए मैच में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया. मैच की शुरुआत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके चलते शुभमन गिल के शानदार दोहरे शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 349 रन का स्कोर खड़ा किया. बता दें कि गिल ने 208 रनों की पारी खेली. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 337 रनों पर सिमट कर रह गई.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 1st ODI: भारत ने बेहद रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड को 12 रन से हराया, बेकार गया माइकल ब्रेसवेल का शतक

मैच में एक वक्त ऐसा आया कि न्यूजीलैंड की टीम 131 रन पर छह विकेट गंवाकर संघर्ष करती नजर आई. एक पल के लिए ऐसा लगा कि मैच आसानी से भारत के फेवर में है, लेकिन माइकल ब्रैसवेल और मिचेल सैंटनर के पारी संभालते ही, दोनों ने सातवें विकेट के लिए 102 गेंद पर 162 रनों की साझेदारी की. सैंटनर 45 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 20 रन की जरूरत थी. ब्रैसवेल ने शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर छक्का लगाया दिया. शार्दुल ने फिर एक वाइड फेंकी. उसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने ब्रैसवेल को एलबीडब्ल्यू कर दिया और टीम इंडिया जीत गई. आपको बता दें कि ब्रैसवेल ने 78 गेंद पर 140 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 10 छक्के लगाए. बस शार्दूल की इसी दाव तमाम भारतीयों का दिल जीत लिया.