भारतीय टीम (Indian Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस उनसे जुड़ी हर बात जानना चाहते हैं. वैसे रोहित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इस वजह से भी उनके फैंस को उनसे जुड़ी जानकारियां मिलती रहती हैं. लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं उनके परिवार के बारे में. कौन-कौन है रोहित शर्मा के परिवार में? तो आइए जानते हैं रोहित के परिवार के बारे में.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Net Worth: रोहित शर्मा के पास है कुल इतनी संपत्ति, सुनकर उड़ जाएंगे होश!

रोहित शर्मा के पिता गुरुनाथ शर्मा एक
ट्रांसपोर्ट फर्म स्टोरहाउस के केयरटेकर थे. गुरुनाथ और उनका परिवार डोंबिवली
इलाके में एक कमरे के मकान में रहता था.

रोहित का जन्म नागपुर में हुआ था, लेकिन दो साल के होने से पहले, उनके पिता गुरुनाथ ने डोंबिवली में शिफ्ट
होने का फैसला किया. बाद में, रोहित ने अपना बचपन अपने दादा और चाचाओं के
साथ बिताया, सप्ताहांत में अपने माता-पिता के घर जाते थे.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Net Worth: विराट कोहली के पास है कुल इतनी संपत्ति, सुनकर उड़ जाएंगे होश!

रोहित शर्मा की मां पूर्णिमा शर्मा
विशाखापत्तनम की रहने वाली हैं. वो एक गृहिणी है. पूर्णिमा ने इंडिया टीवी के साथ हुए इंटरव्यू में
बताया था की उन्हें 2015
क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ
रोहित की 137 रन की पारी पर बेहद गर्व था.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Family: विराट कोहली के परिवार में कौन-कौन हैं और क्या करते हैं

बहुत कम फैंस को पता होगा कि रोहित शर्मा का
एक छोटा भाई है जिसका नाम विशाल शर्मा है. रोहित ने अपने परिवार को बहुत अच्छे से
सपोर्ट किया है. अपने एक इंटरव्यू में, विशाल ने बताया था कि रोहित ने उन्हें अपनी
नौकरी छोड़ने और भारत और सिंगापुर में रोहित शर्मा क्रिकेट अकादमियों का प्रबंधन
करने के लिए कहा था.

यह भी पढ़ें: बेटा क्रिकेटर तो बहू स्टार एंकर, जानें Roger Binny के परिवार के बारे में सबकुछ

रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह से शादी की है.
यह जोड़ी साल 2015 में शादी के बंधन में बंधी. विकी बायो के अनुसार, वह एक स्पोर्ट्स मैनेजर हैं. रितिका ने अपने चचेरे भाई बंटी सजदेह की कंपनी
कॉर्नरस्टोन में काम किया. रोहित से शादी करने के बाद उन्होंने द हिटमैन के
स्पोर्ट्स टूर को मैनेज किया है. रितिका ने
दिसंबर 2018 में समायरा शर्मा को जन्म दिया था.