भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपना नया अध्यक्ष मिल गया है. 1983 विश्व कप विजेता टीम के ऑलराउंडर रहे रोजर बिन्नी (Roger Binny) 36वें अध्यक्ष बने हैं. उन्हें आज 18 अक्टूबर को मुंबई मुख्यालय में आयोजित वार्षिक आम बैठक (AGM) में सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन एंग्लो-इंडियन हैं.

यह भी पढ़ें: रॉजर बिन्नी बने BCCI के नए अध्यक्ष, उनके बारे में सबकुछ जानें

रोजर बिन्नी का परिवार 

रोजर बिन्नी का पूरा नाम रोजर माइकल हम्फ्री बिन्नी है. रोजर भारत के पहले एंग्लो क्रिकेटर थे, जो स्कॉटलैंड के रहने वाले थे, लेकिन उनका जन्म और पालन-पोषण भारत में हुआ था. उनका परिवार मूल रूप से स्कॉटलैंड का रहने वाला है. जो बाद में भारत में बस गए. अपने पिता की तरह बेटे स्टुअर्ट बिन्नी ने भी भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. स्टुअर्ट बिन्नी के नाम वनडे में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ स्पैल का रिकॉर्ड है. बहू मयंती लैंगर टीवी का जाना-माना चेहरा हैं. स्पोर्ट्स एंकरिंग एक बड़ा नाम है. रोजर बिन्नी ने अपने दोस्त की बहन से शादी की. सिंथिया और रोजर ने पहले साल एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी के बंधन में बंध गए. दोनों के तीन बच्चे हैं. लौरा, लिसा बेटियां और स्टुअर्ट बेटे हैं.

यह भी पढ़ें:  एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, जय शाह ने कही ये बात

रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता भी रह चुके हैं. उन्हें यह भूमिका सितंबर 2012 में मिली थी. इससे पहले, वह अंडर-19 विश्व कप 2000 जीतने वाली भारतीय टीम के मुख्य कोच भी थे. रोजर बिन्नी ने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे खेले. टेस्ट में उन्होंने 47 विकेट लेने के अलावा 830 रन बनाए. उन्होंने 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 83 रन बनाकर भारत को हार से बचाया. उन्होंने वनडे में 77 विकेट लिए.