भारतीय टीम (Indian Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस उनसे जुड़ी हर बात जानना
चाहते हैं. वैसे तो रोहित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इस वजह से भी
उनके फैंस को उनसे जुड़ी जानकारियां मिलती रहती हैं. लेकिन आज हम बात करने जा रहे
हैं उनकी संपत्ति के बारे में. तो आइए जानते हैं रोहित की कुल संपत्ति के बारे
में. एक अनुमान के मुताबिक साल 2022 में रोहित शर्मा की कुल संपत्ती लगभग $ 25 मिलियन (INR 190 करोड़) बताई गई है.

यह भी पढ़ें:Virat Kohli Net Worth: विराट कोहली के पास है कुल इतनी संपत्ति, सुनकर उड़ जाएंगे होश!

रोहित शर्मा की सैलरी

क्रिक्ट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा वर्तमान में BCCI द्वारा
निर्दिष्ट खिलाड़ियों के A+ ग्रेड में हैं, जो उन्हें INR
7
करोड़ का वार्षिक वेतन देता है. उन्हें प्रति टेस्ट मैच के लिए 15
लाख रुपये, प्रति वनडे छह लाख रुपये और बीसीसीआई से मैच फीस के रूप में खेले
जाने वाले प्रति टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये का भुगतान भी किया जाता है.