टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से इंग्लैंड के रोज़ बाउल स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करती आई है. इसके साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका पर पहले स्थान पर रही. हालांकि दूसरे स्थान पर रही न्यूज़ीलैंड ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ये याद रहे कि भारत ने 2020 में जब न्यूजीलैंड का दौरा किया था तब उसे दो मैच की टेस्ट सीरीज 2-0 से गंवानी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप-5 रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं? एक भारतीय पांचवें पर

न्यूजीलैंड और टीम इंडिया ने अब तक कुल 59 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 21 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है जबकि 12 मैचों में शिकश्त का भी सामना करना पड़ा है. वहीं दोनों टीमों के बीच 26 टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे हैं. भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मुकाबलों में अगर गेंदबाज़ो के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक सबसे ज्यादा विकेट कीवी तेज गेंदबाज रिटर्ड हैडली ने चटकाए हैं. लेकिन उनके बाद इस सूची में कई भारतीय गेंदबाजों के नाम भी शामिल हैं. आइए जानते हैं वह कौन से तीन भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की नाक में दम किया है.

1. अनिल कुंबले- भारतीय टीम के इस फिरकी गेंदबाज को अपनी गेंदबाजी के दम पर काफी सराहना मिली. कुंबले ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें कुंबले ने 25.86 की शानदार औसत से कुल 50 विकेट लिए हैं. साथ ही एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 67 रन देकर 6 विकेट रहा है. अनिल कुंबले ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 बार एक पारी में 5 विकेट चटकाए हैं और एक बार मैच में 10 विकेट भी हासिल किए हैं.

यह भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं कि सुशांत ने CID में भी काम किया था? यहां वीडियो देखिए

2. इरापल्ली प्रसन्ना – वर्तमान समय में काफी लोगों ने इनका नाम भी ना सुना होगा, लेकिन इरापल्ली प्रसन्ना भारत के महान स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं. इरापल्ली प्रसन्ना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले 10 मैचों की 18 पारियों में 55 विकेट चटकाए हैं. साथ ही उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 76 रन देकर 8 विकेट रहा है. प्रसन्ना ने यकीनन न्यूजीलैंड के बल्लेबज़ों को अपनी धाकड़ गेंदबाज़ी से काफी परेशान किया था.

3. बिशन सिंह बेदी- बिशन सिंह बेदी ने भारत की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. बेदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली कुल 22 पारियों में 57 विकेट हासिल किए. साथ ही उन्होने एक पारी में सर्वश्रेष्ठ 42 रन देकर 6 विकेट भी लिए. बेदी नें अपनी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था.

भले ही इन दिग्गज गेंदबाजों के नाम न्यूजीलैंड के खिलाडी सर्वाधिक विकेट हों, लेकिन वर्तमान के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 6 मैच में 16.97 की बेहतरीन औसत से 48 विकेट चटकाए हैं. ईशांत शर्मा के नाम 7 मैच में 35 विकेट हैं.

यह भी पढ़ें- IND v NZ: जिसने जीता WTC Final उसकी चांदी, 12 करोड़ के साथ मिलेगा ये खूबसूरत इनाम