कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है. अमित पंघाल और निखत जरीन समेत 7 भारतीय मुक्केबाजों ने ब्रिटेन के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए मेडल पक्के कर लिए हैं.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: पाकिस्तान के गोल्ड मेडलिस्ट बोले- मीराबाई चानू हमारे लिए प्रेरणा

CWG 2022 के पदक पक्का करने वाले भारतीय मुक्केबाजों की लिस्ट

* गोल्ड कोस्ट 2018 में रजत पदक जीतने वाले पूर्व विश्व नंबर 1 अमित पंघाल ने स्कॉटलैंड के युवा मुक्केबाज लेनन मुलिगन को 5-0 से हराकर फ्लाईवेट 51 किग्रा बॉक्सिंग सेमीफाइनल में जगह बनाई. 

* महिलाओं के 60 किग्रा लाइटवेट वर्ग में भारत की जैस्मीन लैंबोरिया ने न्यूजीलैंड की ट्रॉय गार्टन को 4:1 के स्प्लिट डिसीजन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. 

* मेंस 92+ किग्रा सुपर हेवीवेट बॉक्सिंग के क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज सागर ने सर्वसम्मत निर्णय (5-0) से सेशेल्स के केडी इवांस एग्नेस पर जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. 

* रोहित टोकस ने नीयू के जेवियर माताफा-इकिनोफो को 5-0 से हराकर पुरुषों के 67 किग्रा सेमीफाइनल में जगह बनाई. 

* दो बार की विश्व युवा चैंपियन नीतू घंघास (महिला 48 किग्रा) ने क्वार्टर-फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की निकोल क्लाइड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. 

* मोहम्मद हुसामुद्दीन ने पुरुषों के 57 किग्रा बॉक्सिंग क्वार्टर-फाइनल में नामीबिया के ट्राईअगेन मॉर्निंग एनडेवेलो को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. 

* मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन ने लाइट फ्लाईवेट क्वार्टर फाइनल (महिला 50 किग्रा) में वेल्स की हेलेन जोन्स को एकतरफा मुक़ाबले में 5-0 से हराकर पदक पक्का किया. 

यह भी पढ़ें: CWG 2022: मिचेल स्टार्क के छोटे भाई ने मचाया धमाल, AUS के लिए जीता सिल्वर

लवलीना बोरगोहन को मिली हार

ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को वेल्स की रोजी एक्सेल के खिलाफ 70 किग्रा लाइट मिडलवेट के क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह लवलीना को कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल के लिए इंतजार करना पड़ेगा.

बता दें कि बॉक्सिंग में सेमीफाइनल में जगह बनाने पर मेडल पक्का हो जाता है. सेमीफाइनल मुकाबला जीतने वाले खिलाड़ी गोल्ड मेडल मैच खेलते हैं. जबकि हारने वाले खिलाड़ियों को ब्रॉन्ज मेडल मिलता है. बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल मैच नहीं होता और इसे दो खिलाड़ियों को दिया जाता है.