अमित पंघाल (Amit Panghal) एक भारतीय मुक्केबाज हैं. वह 2019 AIBA विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज हैं. उन्होंने 2018 के एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक हासिल किया है. अमित ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, हालांकि वे पदक जीतने में नाकामयाब रहे थे. साल 2018 में उन्हें अर्जुन पुरस्कारों के लिए नामांकित किया जा चुका है. उन्हें 2022 में हरियाणा के सर्वोच्च खेल पुरस्कार ‘भीम अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बॉक्सिंग में पुरुषों के 48 से 51 किलोग्राम भारवर्ग में अमित पंघाल ने भारत को गोल्ड मेडल जिताया. उन्होंने इंग्लैंड के किआरन मैकडोनाल्ड को 5-0 से मात दी.

View this post on Instagram

A post shared by ???? ??????? (@boxeramitpanghalofficial)

कौन हैं अमित पंघाल?

अमित पंघाल का जन्म 16 अक्टूबर 1995 को हरियाणा (Haryana) के रोहतक जिले के मायना गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम विजेंदर सिंह पंघाल है जो कि एक किसान हैं. उनके बड़े भाई, अजय पंघाल भारतीय सेना में हैं. अमित के भाई अजय भी मुक्केबाजी का शौक रखते थे. मुक्केबाजी करना उनका जरूर सिर्फ शौक रहा हो लेकिन उन्होंने भाई अमित को इसी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और अमित ने इसे शानदार मुक्केबाजी करियर में बदल दिया.

View this post on Instagram

A post shared by ???? ??????? (@boxeramitpanghalofficial)

यह भी पढ़े: कौन हैं रोहित यादव?

अमित पंघाल कोच और ट्रेनिंग