Raju Paunjabi Net Worth: मनोरंजन जगत से एक खबर ऐसी आई है जिसके कारण संगीत की दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई. खबर ये है कि हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का निधन 40 वर्ष की आयु में हो गई. 22 अगस्त की सुबह ये खबर हरियाणा के हिसार से आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 12 अगस्त को राजू पंजाबी की रिपोर्ट में पीलिया निकला और उन्हें भर्ती कराया गया. लेकिन 10 दिन की बीमारी से जूझते हुए राजू पंजाबी का निधन 22 अगस्त को हो गया. राजू पंजाबी हरियाणा के सुपरस्टार थे और उनका आखिरी गाना 10 दिन पहले ही रिलीज हुआ. चलिए आपको बताते हैं कि राजू पंजाबी एक गाने की कितनी फीस लेते थे.

यह भी पढ़ें: कौन थे हरियाणवी गायक राजू पंजाबी?

कितनी संपत्ति के मालिक थे राजू पंजाबी? (Raju Paunjabi Net Worth)

हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी बरियाणा के पॉपुलर सिंगर थे जिनके गाने हर जगह बजते हैं. राजू पंजाबी के गाने हरियाणा के साथ ही पूरे भारत में पसंद किये जाते हैं. राज पंजाबी हरियाणा के हाईपेड सिंगर्स में से एक थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजू पंजाबी एक गाने के 10 से 15 लाख रुपये लेते थे लेकिन ज्यादातर गाने वो खुद अपने स्टूडियो में बनाते थे. न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक, राजू पंजाबी की कुल संपत्ति 10 से 15 करोड़ रुपये थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी 40 साल के थे और उनका असली नाम राजा कुमार था. उन्होंने गायकी में आने के बाद अपना नाम कुछ अलग सा रखा जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. राजू पंजाबी के हरियाणवी गानों को हरियाणा में खूब पसंद किया जाता है और उन्होंने सपना चौधरी के साथ भी कई गाने गाए हैं.

राजू पंजाबी ने सोंग्स सैंडल, मारे गाम का पानी, फैन मरजानी, देसी देसी ना बोला कर और मीठी बोली जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं. राजू पंजाबी का आखिरी गाना ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा’ 12 अगस्त को रिलीज हुआ था जिसके बाद उन्हें पीलिया बताकर अस्पताल में भर्ती किया गया. इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है और अब ये खबर जब सामने आई तो फैंस को यकीन नहीं हो रहा.

यह भी पढ़ें: Chiranjeevi Fees per Movie: एक फिल्म के लिए कितनी फीस चार्ज करते हैं सुपरस्टार चिरंजीवी? जानें उनकी कुल संपत्ति