Who was Raju Punjabi: हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का 22 अगस्त दिन मगंलवार की सुबह निधन (Raju Punjabi Death) हो गया. खबर है कि राजू लंबे समय से हरियाणा के हिसार के एक अस्पताल में भर्ती थे. न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, सुबह 4 बजे राजू पंजाबी ने अंतिम सांस ली है और उनके निधन की खबर से मनोरंजन जगत में दुख की लहर दौर पड़ी. हरियाणवी सिंगर 40 साल के थे और उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल कर ली थी. खबर है कि उन्हें पीलिया हो गया था और 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और 22 अगस्त को उनका निधन हो गया. चलिए आपको उनके बारे में कुछ और बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Chiranjeevi Fees per Movie: एक फिल्म के लिए कितनी फीस चार्ज करते हैं सुपरस्टार चिरंजीवी? जानें उनकी कुल संपत्ति

कौन थे हरियाणवी गायक राजू पंजाबी? (Who was Raju Punjabi)

हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी 40 साल के थे और उनका असली नाम राजा कुमार था. उन्होंने गायकी में आने के बाद अपना नाम कुछ अलग सा रखा जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. राजू पंजाबी के हरियाणवी गानों को हरियाणा में खूब पसंद किया जाता है और उन्होंने सपना चौधरी के साथ भी कई गाने गाए हैं.

हरियाणा में सपना चौधरी और राजू पंजाबी के गाए गाने लोग खूब सुनते हैं और उनकी जोड़ी भी काफी पसंद की जाती थी. सपना चौधरी के साथ उनकी जोड़ी देशभर में काफी काफी मशहूर रही है और उन्होंने मिलकर हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री को एक खास पहचान दी है. हरियाणवी गानों को नई दिशा मिली और दुनियाभर में इनके गाने पसंद किये गए.

राजू पंजाबी ने सोंग्स सैंडल, मारे गाम का पानी, फैन मरजानी, देसी देसी ना बोला कर और मीठी बोली जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं. राजू पंजाबी का आखिरी गाना ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा’ 12 अगस्त को रिलीज हुआ था जिसके बाद उन्हें पीलिया बताकर अस्पताल में भर्ती किया गया. इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है और अब ये खबर जब सामने आई तो फैंस को यकीन नहीं हो रहा.

यह भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav Net Worth: एक गाना और फिल्म की तगड़ी फीस लेते हैं भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल, जानें उनकी कुल संपत्ति