Who is Anup Gupta in Hindi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अनूप गुप्ता (Anup Gupta biography in Hindi) 17 जनवरी 2023, मंगलवार को चंडीगढ़ नगर निगम के नए (Who is Anup Gupta) मेयर बने. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के जसबीर लाडी को मात दी. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस चुनाव में भाजपा को 15 वोट प्राप्त हुए जिसमें एक वोट सांसद किरण खेर का है. वहीं, AAP के उम्मीदवार जसबीर को 14 वोट प्राप्त हुए. इसमें कोई क्रॉस वोटिंग नहीं हुई. कांग्रेस और अकाली दल के पार्षद वोटिंग से गैरहाजिर रहे. अब लोगों के मन में अनूप गुप्ता (Who is BJP’s Anup Gupta) के बारे में जानने की उत्सुकता हो रही है, तो चलिए आपको अनूप गुप्ता के बारे में विस्तार से बताते हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं राघव चड्ढा?
कौन हैं अनूप गुप्ता? (Who is Anup Gupta?)
अनूप गुप्ता (Anup Gupta) की उम्र 38 साल हैं. वे बीकॉम के साथ-साथ लॉ ग्रेजुएट भी हैं. अनूप गुप्ता पहले डिप्टी मेयर रह चुके हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनूप गुप्ता पहली बार 2021 में वार्ड-11 से काउंसलर चुने गए थे जोकि सेक्टर 18, 19 और 21 को कवर करता है. बता दें कि अनूप गुप्ता को संजय टंडन, अरुण सूद और सांसद किरण खेर सहित यूटी के सभी शीर्ष भाजपा नेताओं का करीबी सहयोगी माना जाता है. अनूप इससे पहले बीजेपी सचिव के पद पर भी रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं भगवंत मान? जानें अभिनेता से नेता बनने का दिलचस्प सफर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने मेयर पद का चुनाव मात्र 1 वोट से जीता. इसके अलावा सीनियर डिप्टी मेयर की पोस्ट पर भी भाजपा ने कब्जा किया. भाजपा के कंवर राणा ने AAP की तरुणा मेहता को 1 वोट से हराया. कंवर राणा को 15 और तरुणा मेहता को 14 वोट मिले. यहां कोई भी क्रॉस वोटिंग नहीं हुई.