IMD Alert: देश के कई राज्यों में हाल में गर्मी तेजी से बढ़ी थी लेकिन अब वापस ठंड आ गई है. आंधी, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया है. जहां एक लोग ठंढ वापस आने से परेशान हैं वहीं, किसानों के फसल खराब होने से एक नई आफत आ गई है. अब मौसम विभाग (IMD Alert) ने अभी भी राहत की बात नहीं कही है.

यूपी-उत्तराखंड में येलो और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन-चार दिन उत्तरप्रदेश उत्तराखंड में बारिश होने की संभावना है. उत्तरप्रदेश के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक, 25 मार्च तक तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी रहेगी.

यह भी पढ़ेंः H3N2 Cases in India: भारत में H3N2 वायरस के कहां कितने मामले, डरावनी है संक्रमण की रफ्तार

बिहार में भी जारी किया गया अलर्ट

बिहार में भी कुछ ऐसे ही मौसम रहेगा. बिहार के मुंगेर, पटना, बेगुसराय, सारण, सिवान, कैमूर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां 30-40 किलोमीटर तेज हवा चलने की संभावना है.

राजस्थान में अगले 48 घंटे तेज बारिश की संभावना

राजस्थान में भी 24 मार्च तक आंधी-तूफान, बारिश, बिजली गिरने और ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है.आने वाले 48 घंटों के प्रदेश में तेज बारिश होने की पूरी संभावना है.

हिमाचल में हिमपात

हिमाचल प्रदेश में भी ऊपरी इलाकों में हिमपात हो रहा है.मौसम विभाग का अनुमान है एक दो दिनों तक प्रदेश में बारिश होगी.

यह भी पढ़ेंः Corona Update: देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा के साथ-साथ अब डराने लगे हैं कोरोना के मामले

हरियाणा में किसानों को किया गया अलर्ट

हरियाणा में भी पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. हरियाणा में अभी बारिश से राहत नहीं मिलेगी, मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी कर किसानों को सावधान किया है. चंडीगड़ मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नई चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है.

गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में लोग एकाएक बारिश से परेशान हैं. किसानों के रबी फसल बर्बाद हो रहे हैं.