सोशल मीडिया (Social media) पर ग्रेनाडा के विश्व विख्यात भाला फेंक (javelin throw) खिलाड़ी एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ अज्ञात लोग उनके साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि एंडरसन पर हमला करने वाले लोग उसी नांव के चालक दल में शामिल लोग थे जिसमें एंडरसन भी सवार थे. बताया जा रहा है कि इन लोगों को एंडरसन पीटर्स को नांव के नीचे फेंक दिया था. 

यह भी पढ़े: Royal London One Day Cup: विदेशी धरती पर पुजारा का कमाल! एक ओवर में बनाए 22 रन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीटर्स, हार्बर मास्टर बोट (Harbour Master pleasure boat) पर सवार थे, जिस पर एक पार्टी चल रही थी और इस दौरान पांच लोगों ने उन्हें पीटकर बोट से बाहर फेंक दिया. ये घटना 10 अगस्त बुधवार को हुई लेकिन इस घटना का वीडियो (Anderson Peters viral video) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़े: FIFA World Cup 2022: एक दिन पहले शुरू होगा फुटबॉल विश्व कप, जानें वजह

कैरेबियन नेशनल डेली के अनुसार, ग्रेनेडा (Greneda) पुलिस ने घटना के बाद हार्बर मास्टर बोट को अपने कब्जे में ले लिया है और इस मामले में जांच चल रही है. बता दें कि, एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) ग्रेनाडा के स्टार एथलीट हैं. हाल ही में उन्होंने यूजीन में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारतीय जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ दिया था.

यह भी पढ़े: CWG 2022 India medal winners: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के भारतीय पदक विजेताओं की पूरी लिस्ट

हाल ही में बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) में उन्होंने रजत पदक जीता था. बताया जा रहा है कि कॉमनवेल्थ गेम्स का समापन होने के बाद जब एंडरसन पीटर्स अपने देश वापस लौटे तब उनके साथ मारपीट की यह घटना हुई.