पाकिस्तान
के भारोत्तोलक नूह दस्तगीर बट (Nooh Dastagir Butt) ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में अपने देश के लिए इतिहास रच दिया जब उन्होंने बर्मिंघम में बुधवार (3 अगस्त) को 109+ किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. यह इस संस्करण में
पाकिस्तान का पहला स्वर्ण पदक है और इतिहास बनाने पर उन्हें बधाई देने के लिए
पहुंचने वाला पहला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि भारत की चैंपियन मीराबाई चानू थी. बट
ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: मुरली श्रीशंकर ने लॉन्ग जंप में जीता ऐतिहासिक सिल्वर मेडल

चानू
बर्मिंघम खेलों के पहले दिन 49 किग्रा स्पर्धा में
स्वर्ण पदक जीतकर अपने भारतीय साथियों का हौसला बढ़ा रही हैं. इसलिए जब 109 किग्रा का फाइनल चल रहा था तब वह उसी स्पर्धा में
कांस्य पदक जीतने वाले गुरदीप सिंह का उत्साह बढ़ाने के लिए वहां मौजूद थीं.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 medal tally: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की पदक तालिका, देखें भारत के मेडल

“हम प्रेरणा के लिए मीराबाई की ओर देखते हैं. उन्होंने हमें दिखाया है कि हम
दक्षिण एशियाई देशों से भी ओलंपिक पदक जीत सकते हैं. जब उन्होंने टोक्यो ओलंपिक
में रजत पदक जीता तो हमें उन पर बहुत गर्व हुआ, बट ने पुरुषों के 109+ किग्रा फाइनल में अपने रिकॉर्ड तोड़
प्रदर्शन के बाद पीटीआई को बताया

यह भी पढ़ें: CWG 2022 India Schedule 5 August: भारतीय महिला हॉकी टीम का SF मैच, रेसलर लगाएंगे ‘गोल्डन’ दांव

गुरदीप सिंह
ने इसी श्रेणी में कांस्य पदक जीता और बट भारतीय को अपना करीबी दोस्त मानते हैं. “हम पिछले सात-आठ सालों से बहुत अच्छे
दोस्त हैं. हमने कई बार विदेश में एक साथ ट्रेनिंग की है. हम हमेशा संपर्क में हैं,” उन्होंने कहा.

यह भी पढ़ें: पैरा पॉवरलिफ्टर सुधीर ने रचा इतिहास, भारत को CWG 2022 का छठा GOLD दिलाया

उनके पिता
और कोच गुलाम दस्तगीर पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन और SAF खेलों के पदक विजेता थे. उन्होंने
अपने बेटे के लिए गुजरांवाला के घर पर एक जिम बनाया है, जहां वह घंटों ट्रेनिंग करते हैं.