Seema Haider: पाकिस्तान से सचिन के लिए आई सीमा हैदर का आना इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं. लगातार सीमा हैदर से जुड़ी एक के बाद एक बातें सामने आ रही है. सीमा और सचिन लगातार मीडिया से जुड़ रहे हैं और अपनी प्रेम कहानी बयां कर रहे हैं. जिसमें वह लगातार बता रहे हैं कि वह कैसे एक दूसरे से मिले और कैसे वह पाकिस्तान से नेपाल और फिर वहां से भारत आई. लेकिन इस कहानी की दूसरी ओर भारत की जांच एजेंसी शुरू से Seema Haider पर नजर बनाए है.

ABP न्यूज के मुताबिक, सीमा हैदर को यूपी एटीएस ने हिरासत में ले लिया है. एटीएस ने WhatsApp चैट और कुछ सबूतों के आधार पर अब सीमा से पूछताछ करेगी. आपको बता दें, सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप लग रहा है.वहीं उसके सेना से जुड़े होने के भी सबूत मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Sahara Refund: क्या अब मिलेगा सहारा के निवेशकों का डूबा हुआ पैसा! सरकार लॉन्च कर रही है पोर्टल

Seema Haider का परिवार सेना से जुड़ा है

बताया जा रहा है कि, सीमा हैदर की आईडी कार्ड हाई कमीशन को भेजा गया तो पता चला है कि, उसके चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार है और एक भाई भी पाकिस्तानी सेना मैं है. ऐसे में सीमा पर शक गहराता जा रहा है. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि, सीमा एक पाकिस्तानी नागरिक है और उसके भारत आने से कई तरह के पेंच हैं. देश की सुरक्षा के लिहाज से उससे पूछताछ होना जरूरी है.

यह भी पढ़ेंः Eunice Newton Foote कौन थी? महिला वैज्ञानिक को गूगल ने Doodle बनाकर किया याद

क्या है अब तक सीमा की कहानी

सीमा हैदर और सचिन मीणा ने बताया है कि, वह लोग 2019 में PUBG खेलने के दौरान संपर्क में आए और उनकी प्रेम कहानी शुरू हो गई. 13 मई 2023 को सीमा नेपाल के रास्ते बस पर सवार होकर भारत आई थी. पुलिस के मुताबिक, सचिन किराने का दुकान चलाता है और वह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहता है. पुलिस को जब सीमा हैदर के बारे में पता चला तो उसे अवैध तरीके से भारत आने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जबकि सचिन को अवैध शरणार्थी को पनाह देने के आरोप में पकड़ा था. लेकिन उन्हें फिर छोड़ दिया गया. वहीं, सीमा भारत आकर हिंदू धर्म को अपनाया और वापस पाकिस्तान नहीं जाने की बात कह रही है. देखना ये है कि ATS की पूछताछ में अब क्या सामने आता है.