School Closed: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर यानी Noida और Greater Noida में सभी स्कूल को बंद करने का ऐलान किया गया है. स्कूल बंद करने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि 12 सितंबर 2023 को गौतमबु्द्ध नगर के सभी स्कूलों में छुट्टी की छुट्टी होगी. क्योंकि दनकौर कस्बे में ऐतिहासिक द्रोण मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर स्कूल और संस्थान बंद (School Closed) रहेंगे.
दरअसल, 12 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में द्रोणाचार्य मेला का आयोजि किया जा रहा है. ये एक बड़ा मेला होता है जिसमें बाहर से लोग आते हैं. ऐसे में असामजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने के जोखिम से इंकान नहीं किया जा सकता है. इसलिए सुरक्षा के लिहाज से स्कूल और संस्थान को बंद करने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ेंः भौम प्रदोष के शुभ योग आर्थिक तंगी से दिलाएंगे छुटकारा, बस कर लें ये उपाय
School Closed रास्ते भी होंगे बंद
द्रोणाचार्य मेला ग्रेटर नोएडा में पड़ने वाले दनकौर कस्बे में आयोजि किया जाएगा. यह बड़े स्तर पर मेला आयोजित किया जाता है. इस वजह से पूरे शहर में रास्ताएं बाधित हो सकती हैं. इस वजह से स्कूल जाने और आने वाले बच्चों को परेशानी हो सकती है. इसलिए स्कूल को बंद करने का निर्णय लिया गया है.
वहीं, आदेश में स्कूलों की छुट्टी के अलावा भी निर्देश दिये गए हैं. जिसमें कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों या सड़कों पर पूजा, नमाज, जुलूस या धार्मिंक कार्यक्रम जैसी गतिविधियों को अनुमति नहीं होगी. पुलिन ने एक बयान में कहा है कि, किसी भी अपरिहार्य स्थिति में क्षेत्र के पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त या पुलिस आयुक्त से अनुमति लेनी होगी.
यह भी पढ़ेंः Jawan Girl Gang: ‘जवान’ में शाहरुख खान की गर्ल गैंग में कौन-कौन हैं? यहां जानें उन्हें कितनी फीस मिली
वहीं, अभिभावकों स्कूल से पुष्टि कर लें कि, स्कूल बंद की स्थिति में ऑनलाइन क्लास करवाए जा सकते हैं. कुछ स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था भी कर ली है.