UP School Timing Changed: उत्तर प्रदेश के लगभग सभी सरकारी स्कूलों में जब बच्चे सुबह-सुबह स्कूल पहुंचे तो हैरान रह गए. उन्होंने स्कूल बंद पाया और जब चपरासी से इसके बारे में पूछताछ की तो पता चला कि सभी स्कूलों के समय में फेर-बदेल किया गया है. सरकारी स्कूलों (Government School) के खुलने, बंद होने और लंच के समय में बदलाव किये गए हैं. 1 अक्टूबर को बहुत से बच्चे स्कूल गए नहीं और 2 अक्टूबर की छुट्टी के कारण पता नहीं चल पाया. कई स्कूलों में तो बच्चों को मैसेज भी नहीं भेजे गए जिसके कारण बच्चों को सही समय का पता नहीं चल पाया. हालांकि ये बात प्रशासन (Government of Uttar Pradesh) ने ऑनलाइन जारी कर दिया था कि इस बार सर्दियों और गर्मियों की टाइमिंग के साथ लंच ब्रेक का समय भी बदला जाएगा. चलिए आपको 1 अक्टूबर से जो बदलाव हुआ है उसके बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Richest Players: वर्ल्ड कप में खेलने वाला सबसे अमीर खिलाड़ी कौन है? जान लें टॉप 5 के नाम व संपत्ति

यूपी के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में क्यों हुआ बदलाव? (UP School Timing Changed)

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा के अनुसार, नये शेड्यूल में उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2023 तक सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगे. वहीं 1 अक्टूबर 2023 से 31 मार्च 2023 तक स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक रहेगा. स्कूल खुलने के बाद प्रेयर मीटिंग और योग प्रैक्टिस भी बच्चों को कराई जाएगी जिसके लिए 15 मिनट का समय और दिया जाएगा. वहीं लंच ब्रेक का समय भी बदला गया है. गर्मी के सीजन में लंच ब्रेक 10.30 बजे से 11 बजे तक का मिलेगा जबकि सर्दी के सीजन में लंच ब्रेक 12 बजे से 12.30 बजे तक ही मिलेगा. अब इसी टाइमिंग के हिसाब से स्कूलों को संचालित किया जाएगा और ये नियम यूपी के सभी सरकारी स्कूलों में समान रूप से लागू हो चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः वनडे विश्व कप में इन तीन खिलाड़ियों के नाम है सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें, 1 अक्टूबर को रविवार था और इस दिन स्कूलों को खोला गया था. ये स्कूल सिर्फ सरकारी थे और ऐसा गांधी जयंती के एक दिन पहले किया गया. इस दिन स्वाच्छांजलि कार्यक्रम हुए जिसके तहत बच्चों को सफाई के मतलब बताए गए और उन्हें ऐसा करने के लिए प्रेरित भी किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी भाग लिया और सफाई में अपना योगदान दिया. इसके पहले ही उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी ने आदेश दिये थे कि इस दौरान बच्चे स्कूलों से प्रभातफेरी भी निकालेंगे. उन्हीं कार्यक्रम के दौरान बच्चों को नये समय के बारे में जानकारी दी गई लेकिन कई बच्चों का इस दिन स्कूल ना जाने से उन्हें मंगलवार (3 अक्टूबर 2023) की सुबह परेशानी का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: ICC World Cup 2023 की ओपनिंग सेरेमनी कितनी होगी खास, बॉलीवुड सेलेब्स मचाएंगे धमाल