ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने वाला है. 12 साल बाद एक बार फिर भारत में वर्ल्ड कप खेला जाएगा. वहीं दिलचस्प बात ये है कि, पहली बार भारत अकेले वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. वर्ल्डकप मैच का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है जिसमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम भिड़ेगी. जो साल 2019 वर्ल्ड कप के फाइनलिस्ट थे. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, इससे पहले 4 अक्टूबर ICC World Cup 2023 ओपनिंग सेरेमनी होगी. जिसमें बॉलीवुड के सेलेब्स धमाल मचाएंगे.

ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकार हिस्सा लेने वाले हैं. ये सेरेमनी 4 अक्टूबर को शाम सात बजे शुरू होने वाला है. वहीं, ओपनिंग सेरेमनी में स्टेडियम में उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी जिसने 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के लिए टिकट ले रखी है.

य़ह भी पढेंः World Cup Records: वनडे वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले सूरमा गेंदबाजों की लिस्ट, यहां देख लें

ICC World Cup 2023 ओपनिंग सेरेमनी होगी बेहद खास

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का ओपनिंग सेरेमनी में लेजर शो का अद्भूत नजारा देखने को मिलेगा. वहीं, सिंगर अरिजीत सिंह, शंकर महादेवन और गायिका श्रेया घोषाल, आशा भोषले अपने गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर देंगी. वहीं बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और तमन्ना भाटिया भी जबरदस्त परफॉर्मेंस देगी. बता दें, शंकर महादेवन ने साल 2011 के वर्ल्ड कप थीम सॉन्ग दे घुमाके गाया था. ये उन्होंने अहसान और लॉय के साथ मिलकर तैयार किया था.

आपको बता दें, क्रिकेट फैंस ओपनिंग सेरेमनी का ऑनलाइन भी देख सकते हैं. इसका लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं. फैन्स के लिए खुशखबरी है कि, इस बार डिज्नी हॉटस्टार पर वर्ल्ड के सारे मैच भी बिल्कुल मुफ्त में देखने को मिलेंगे.

यह भी पढ़ेंः वनडे विश्व कप में इन तीन खिलाड़ियों के नाम है सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. जिसमें 10 टीमें शामिल होंगी. प्रत्येक टीम 9 लीग मैच खेलेंगे. वहीं टॉप 4 टीम सेमीफाइनल में खेलेंगी. जिसमें से दो टीमें 19 अक्टूबर को फाइनल मैच खेलेंगी.